सिनेमा शुरू से ही कास्टिंग काउच जैसी गंभीर बुराई से घिरा हुआ है। अब इससे जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है। लोकप्रिय टीवी शो खिचड़ी से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस रिचा भद्रा ने दावा किया है कि उन्होंने कास्टिंग काउच की वजह से इस इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया था।
ऋचा भद्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में वह भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। यह घटना उनकी शादी के बाद की है। जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ‘काम चाहिए तो मुझे खुश रखो।’
आगे ऋचा ने बताया कि मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया था। लेकिन शादी के बाद जब मैं कुछ जगहों पर ऑडिशन के लिए गई तो लोगों ने मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने तो यह तक कह दिया था कि काम चाहिए तो मुझे खुश रखो। वह मुझे होटल में मिलना चाहता था। मैंने उससे कॉफी शॉप में मिलने को कहा। इसके साथ ही इंडस्ट्री में काम करने की मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई। मैं वह इमेज बर्बाद नहीं करना चाहती जो मैंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बनाई थीं।
बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए ऋचा ने कहा, ‘मुझे हमेशा कहा जाता था कि तुम बहुत चबी हो। लेकिन मैं ऐसी ही हूं। मेरा बॉडी स्ट्रक्चर ऐसा ही है। मुझे कई बार स्क्रिप्ट की डिमांड पर मोटी लड़कियों के रोल मिले। लेकिन मैं कोई टैग नहीं चाहती थी। मुझे कहा गया कि एक्टिंग के लिए मुझे वजन कम करना होगा। लेकिन केवल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए मैं वजन कम नहीं कर सकती।’
लोकसभा चुनाव 2019 : जाने, दूसरे चरण में कितने उम्मीदवार करोड़पति और कितने शिक्षित