लोकसभा चुनाव 2019 के चल रहे मतदानों के बीच लगातार नई-नई खबरे सामने आ रही है। वही अब बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए है। बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक्टर को मनाने के लिए उनसे मिलने आए थे।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बॉलीवुड एक्टर सनी देओल केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की उपस्थिति में बीजेपी पार्टी में शामिल हो गये है। वही, खबरों की माने तो पार्टी की ओर से अभिनेता को गुरदासपुर से चुनाव टिकट दिए जाने की चर्चा कई दिन से चल रही है। वैसे, अमृतसर तो हरदीप पुरी को मिल गया, अब गुरदासपुर से कौन होगा, यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन सनी देओल के भाजपा में आने से उनको टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Delhi: Actor Sunny Deol joins Bharatiya Janata Party in presence of Union Ministers Piyush Goyal and Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/QgXwv5OrBI
— ANI (@ANI) April 23, 2019
बता दे सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी का राजनीति से पुराना नाता रहा है। धर्मेंद्र बीजेपी के टिकट पर 2004 में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें यहां जीत भी मिली थी। वहीं उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी अभी मथुरा से बीजेपी सांसद हैं।
Video: चुनाव अधिकारी ने वोटर्स से की साइकिल बटन दबाने की अपील, बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने की मारपीट