बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। वहीं, सोशल मीडिया पर कटरीना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह धमाकेदार डांस करती दिख रही है।
दरअसल, ये वीडियो उत्तराखंड के औली में एक ग्रैंड शादी का है। रेड शिमरी ड्रेस इस शादी में कटरीना ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने कई फेमस गानों पर जमकर डांस किया। साथ ही, कई डांसर्स भी इस डांस ने उनका साथ दे रही हैं।
https://www.instagram.com/p/By9HWVMgq_r/
इस शादी में कटरीना कैफ के अलावा जाने-माने रैपर और सिंगर बादशाह भी नजर आए। बादशाह ने शादी में शानदार लाइव परफॉर्मेंस भी दी। वहीं उनके गानों पर कटरीना भी थिरकती नजर आईं। कटरीना और बादशाह ने मिलकर ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद सभी लोग भी दोनों के साथ झूमते दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/p/By8HN8GAoTc/
 
					 
							 
                                 
                             