देशभर में आये दिन चोरों द्वारा लूटपाट के नए-नए फ़ॉर्मूले अपनाए जा रहे है। चोर अब बाइक सवार लोगों को अपना शिकार बना रहे है। जी हां, आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका सामान चोरी हो जाएगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान जाएंगे।
ये वायरल वीडियो दिल्ली के उत्तम नगर के आर्य समाज रोड का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उसने बैग लटकाया हुआ है। पीछे से चोर आया और उसने बैग की चेन खोलकर सामान चुरा लिया। उसके कुछ साथी पास में ही खड़े हैं और देख रहे हैं। चोरी करने के बाद वो दोस्तों के साथ खडे़ हो जाता है और बाइक सवार निकल जाता है।
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सरेआम चोरी,सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने बाइक सवार के बैग से सामान निकाल रहे हैं बदमाश,केस दर्ज,आरोपियों की तलाश जारी pic.twitter.com/DiNZ6Dcbip
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 13, 2019
हैरानी की बात ये है की इतनी भीड़ में लोग इन्हें देख भी रहे है लेकिन कोई रोकने या पुलिस को बुलाने की ज़हमत नही उठा रहा। फिलहाल पुलिस इस वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाही कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
 
					 
							 
                                 
                             