पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम सख्त हो गए है। इसी के चलते नियम तोड़ने वालों का भी भारी भरकम चालान कट रहा है। अब हाल ही में गुजरात में जुर्माने की रकम घटाए जाने के बाद एक अनोखा ही मामला सामने आया है। दरअसल, सौराष्ट्र क्षेत्र में कुछ लोगों ने नए व्हीकल एक्ट के विरोध में अजीब तरीका अपनाया। यहां लोग सिर पर हेलमेट की बजाय देगची-पतीला पहनकर बाइक पर निकले।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चालान से बचने के लिए हेलमेट की जगह पतीला पहनकर बाइक चलाते दिख रहा है। वहीं, खबरों की माने तो यह मामला गुजरात के राजकोट शहर का बताया है, जहां लोग सिर पर बर्तन डालकर अपना विरोध जता रहे हैं।
कैसा है यह विरोध!!!
राजकोट की है यह तस्वीर।@CP_RajkotCity pic.twitter.com/NzGbnnAe8O
— Janak Dave (@dave_janak) September 16, 2019
बता दें कि पिछले सप्ताह ही गुजरात सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया है। हालांकि गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित जुर्माने की राशि को कम कर दिया है। गुजरात में हैलमेट न पहनने पर 1000 रुपए की जगह जुर्माना 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं सीट बैल्ट नहीं पहनने पर 1000 की जगह 500 रुपए जुर्माना किया गया है।
Video: इस कॉलेज में छात्राओं की कुर्ती नापकर दी जा रही एंट्री, अब जोरदार प्रदर्शन
वहीं, गुजरात के छोटा उदेपुर जिले से भी चालान का एक अजीब मामला आया। दरअसल पुलिस ने एक शख्स को बगैर हेलमेट पहने देख रोक लिया। लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस भी उलझन में पड़ गई कि उसका चालान काटा जाए या छोड़ा जाए। दरअसल, शख्स के पास गाड़ी से संबंधित सभी कागजात थे, लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने उससे जुर्माना भरने को कहा, लेकिन जाकिर ने जब अपनी समस्या उन्हें बताई तो उनकी उलझन बढ़ गई। जाकिर ने बताया कि वह कोई भी हैलमेट पहन नहीं सकता, क्योंकि कोई भी हैलमेट उसके सिर में आता ही नहीं है। इस समस्या को देखते हुए पुलस ने उसका चालान नहीं काटा।