भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे मुख्तार अब्बास नकवी ने कल समाप्त होने वाले राज्यसभा के कार्यकाल की पूर्व संध्या पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान एक मंत्री के रूप में देश और अपनी जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए नकवी की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने नकवी की मंत्रालय और राज्यसभा में भागीदारी के लिए प्रशंसा की। साथ ही संसद में उनके सहयोगी राम चंद्र प्रसाद सिंह की भाी उन्ही के साथ विदाई हो रही है। राज्यसभा के दो सांसदों का कार्यकाल कल समाप्त हो जाएगा और पीएम मोदी के आकलन को उनकी आगामी कैबिनेट बैठक में एक घोषणा के रूप में देखा जाएगा। बैठक के फौरन बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने शहर में पार्टी मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
FCS: ईंधन खपत मानकों को सभी वाहनों पर लागू करने की तैयारी में भारत सरकार
सात जुलाई को इन दोनों मंत्रियों की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने जा रही है, नियमों के मुताबिक छह माह तक बिना संसद के सदस्य भी केंद्र में मंत्री रहा जा सकता है लेकिन मोदी सरकार ने इन्हें अभी ही विदाई दे दी।
देवी काली का अपमान करने को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मित्रा पर मुकदमा दायर
 
					 
							 
			 
                                 
                             