कहा जाता है कि सूर्य देव ही जगत की आत्मा इस पृथ्वी का जीवन सूर्य देव से ही है, यहां तक कि ऋग्वेद में भी यह कहा गया है कि दुनिया में सूर्य देव का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यदि रविवार के दिन आप सूर्य देव की आराधना करते हैं तो आपकी जो भी इच्छाएं होती हैं वह सब पूर्ण हो जाती हैं।
सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय-
यदि हम इन छोटे-दादा उपायों को करते हैं तो सूर्य नारायण से अत्यंत प्रसन्न होते हैं जिससे कि आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहती है। रविवार के दिन आपको सूर्य की पूजा करनी चाहिए इस कार्य को आपको सूर्योदय के समय ही करना है। सूर्य की पूजा में पहला कार्य है सूर्य को अर्घ्य देना, आमतौर पर तो आप सभी जल देते ही होंगे, लेकिन रविवार के दिन जिस जल का अर्घ्य आप दे रहे हैं उसे लाल कर ले और उस जल को ब्रेंस के लोटे से ही दे दें। रविवार के दिन लाल वस्त्र धारण करें साथ ही सूर्यदेव को लाल पुष्प ही अर्पित करें।
Chanakya Niti: ऐसी लड़कियों से शादी कर, चमक जाता है पति का भाग्य
अक्सर हम सभी देवियों को विश्व में अर्पित करते हैं, लेकिन जब आप सूर्य को अर्पित करते हैं तो अक्षर को लाल कर लें। अर्घ्य देते समय आपको सीधे तौर पर जमीन पर खड़ा नहीं होना है अपने पैरों के नीचे एक लाल रंग के परिधान को बिछा लें। ऐसा करने से छोटे-मोटे काम को करने की आपकी कई इच्छाएं जल्दी ही पूरी हो जाती हैं।
 
					 
							 
			 
                                 
                             