किरण शर्मा
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा है। जिससे व्हाट्सएप यूजर्स को कई सारे फायदे हो रहे हैं, इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप नए स्टोरेज क्लीनिंग फीचर पर काम कर रहा है वैसे तो शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने व्हाट्सएप पर तमाम तरह के ग्रुप्स ज्वाइन नहीं किए हो या ना बनाए हो। ऐसे में हम ग्रुप बना तो लेते हैं लेकिन कुछ समय के बाद उनका कोई काम नहीं रहता हैं और यह आपकी चैट विंडो में अनावश्यक स्पेस को भरते हैं। जिससे व्हाट्सएप चैट मेमोरी फुल हो जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है इसके लिए अब व्हाट्सएप बेहद काम का फीचर ला रहा है। जिससे यूजर्स को ग्रुप की एक्सपायरी डेट स्वयं चुनने की सुविधा दी जाएगी।
कैसे काम करेगा फीचर-
व्हाट्सएप ओपन करने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप इन्फो में नया एक्सपायरी ग्रुप का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स ग्रुप की एक्सपायरी डेट चुनने और कस्टम तिथियां निर्धारित कर सकते हैं फिर चाहे वह 1 दिन के लिए हो, 1 सप्ताह के लिए या 1 महीने की बाद की चुनी गई हो। तिथि पूरी होने के बाद यूजर्स को इसकी सूचना दी जाएगी, इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर्स को डेट को सेट करने या अपनी जरुरत के हिसाब से डेट बदलने का भी विकल्प दिया जाएगा और समय पूरा होते ही उपयोगकर्ता को इसके लिए सूचित किया जाएगा।
क्या आपका AC कुलिंग नहीं कर रहा? जानिए इस समस्या के उपाय
स्टोरेज की करेगा बचत-
यह एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को इंटरनेट स्टोरेज को बचाने के लिए मददगार साबित होगा। यह फीचर स्वचालित रूप से ग्रुप को डिलीट नहीं करेगा लेकिन यह उन ग्रुप की सूची बनाने में मदद करेगा जो अब आपके काम के नहीं है और अनावश्यक व्हाट्सएप स्पेस को भर रहे हैं। फिलहाल यह सुविधा
भविष्य के लिए विकास के अधीन है, अभी इस पर कार्य चल रहा है
जल्द ही ऐप के द्वारा यह अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सएप ऐप अपडेट के लिए अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जिसकी अधिकारिक तौर पर जल्द ही घोषणा की जाएगी।
 
					 
							 
			 
                                 
                             