बिहार के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर खड़े सैंकड़ों यात्रियों को उस समय शर्म का सामना करना पड़ा जब वहां लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह एक पोर्न फिल्म (Porn Video) चला दी गई। टीवी स्क्रीन पर करीब तीन मिनट तक ये फिल्म चलती रही। ये सारा वाक्या पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन का रविवार सुबह 9:30 बजे का है।
गुस्साए यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने लिया तुरंत एक्शन-
ये सब देख गुस्साए यात्रियों के एक समूह ने देरी किए बिना जीआरपी और आरपीएफ थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी की तरफ से कारवाई में हो रही देरी को देखते हुए आरपीएफ ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन से संपर्क किया और एजेंसी संचालकों को तुरंत अश्लील फिल्म का प्रसारण बंद करने को कहा। जीआरपी ने कहा कि स्टेशन पर महिलाएं, बच्चों सहित अन्य नागरिक भी मौजूद हैं वो इसे तुरंत हटाएं। दरअसल दत्ता कम्युनिकेशन ही स्टेशन पर विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार फर्म है।
पटना जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लग गई Porn film, एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज.#Patna #Bihar pic.twitter.com/QRYTiRVdwM
— Versha Singh (@Vershasingh26) March 20, 2023
रेलवे ने कराई एजेंसी के खिलाफ एफआईआर-
इसके बाद रेलवे के अधिकारी भी इस मामले को लेकर एक्शन में आए और दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। रेलवे ने इस एजंसी को इस हरकत के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है और उसपर भारी जुर्माना भी ठोका है।
रेलवे का एजेंसी के साथ अनुबंध खत्म-
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रेलवे ने दत्ता कम्युनिकेशन के साथ अपना अनुबंध खत्म कर दिया है, जिसके तहत ये एजेंसी रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाया करती थी। इस मामले की रेल विभाग अलग से जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत, बंद रहेंगें ये रूट, जानें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
इसी बीच कुछ अधिकारी इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि वीडियो को विशेष रुप से प्लेटफार्म नंबर 10 पर ही क्यों चलाया गया था, क्या ऐसा सोच समझ कर किया गया था या फिर ये किसी कर्मचारी की भूल थी। इन सब सवालों के जवाब गहन जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Corona Virus New Variant: रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, अब देश पर दो-दो वायरस का कहर