बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई (FDCI) में डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया। इस रैंप वॉक ने तापसी पन्नू ने डीप नेक वाला बोल्ड रेड हॉट गाउन के साथ गोल्ड ज्वैलरी नेकलेस पहना था, जिसमें पारंपरिक के साथ आधुनिकता का अनोखा मेल देखा जा सकता था।
 
View this post on Instagram
 
ट्रेलर्स ने किया ट्रोल-
तापसी पन्नू के बोल्ड लुक की कई लोगों ने तारीफ की तो वहीं वे ट्रोलर्स का शिकार भी हुई। तापसी ने अपने इंस्टाग्राम आंकउट पर अपने बोल्ड लुक के फोटोज को साझा किया। जिन पर ट्रोलर्स की गुस्सा फूट पड़ा, ट्रोलर्स ने अभिनेत्री द्वारा पहने हुए सोने के हार की तरफ इशारा किया जिसमें देवी लक्ष्मी के रूप को उकेरा हुआ था और ट्रोलर्स ने अपनी राय देते हुए कहा कि अभिनेत्री तापसी पन्नू को इस हार को ऐसी पोशाक के साथ नहीं पहनना चाहिए था जो हार में उभरे प्रतिरूप का अपमान करें।
एक ट्रोलर ने तापसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभिनेत्री को शर्म आनी चाहिए एक किसी भी सेलेब्रिटी को यह पता होना चाहिए कि किसी धर्म से जुड़ी आकृति, चिन्ह और रंग को कैसे प्रदर्शित किया जाता हैं। वहीं दूसरे युजर ने कहा कि ऐसे वल्गर फोटो में मां लक्ष्मी का हार पहनना हुआ शोभा नहीं देता।
Malaika ने रैंप वॉक पर दिखाया अपने हुस्न का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
अपने लुक के कारण तापसी जितनी ट्रोल हुई है वे उतनी ही खुबसूरत भी लग रही हैं, कम से कम मेकअप के साथ अपने कर्ली हेयर को फ्लॉन्ट करते हुए तापसी का अंदाज बेहद ही बोल्ड लग रहा है।
Diljit Dosanjh पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा अगला नंबर तुम्हारा
 
					 
							 
			 
                                 
                             