1 अप्रैल 2023 यानी आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है, अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही रसोई गैस की कीमत में 92 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ Commercial गैस सिलेंडर की कीमतों पर किया गया है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने मार्च में Commercial गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी और इसमें से अब 92 में रुपए घटा दिए हैं। Commercial गैस सिलेंडर में LPG का वजन 19 किलोग्राम होता है।
देश की राजधानी दिल्ली में इस बदलाव के बाद Commercial LPG Cylinder 2028 रुपए कोलकाता में 2132, मुंबई में 1980 रुपए, और चेन्नई में 2192.50 रुपए हो गई है। वहीं घरेलू गैस की कीमतों की बात करें तो यह पिछले महीने की तरह अपने दाम पर बनी हुई है। दिल्ली में घरेलू गैस 1103 रुपए, कोलकाता में 1129, मुंबई में 1112.5, और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1118.5 रुपए है। हर महीने की 1 तारीख को घरेलू गैस कंपनियां LPG के दामों की समीक्षा करती है। घरेलू LPG की कीमतों में पिछले महीने 50 रुपय की बढ़ोतरी की गई थी।
Commercial LPG Cylinder की कीमतों में 91.5 रुपय की कटौती की गई है, इस बार की गई कटौती पहले की गई कटौती मुकाबले में सबसे ज्यादा है, यह मूल्य कटौती दिल्ली और मुंबई में लागू हुई है। वही कोलकाता और चेन्नई में LPG Cylinder में क्रमशः 89.50 और 75.5 की कटौती की गई है।
कैसे तय की जाती है एलपीजी सिलेंडर की कीमत-
यह तो आपने पहले ही जान लिया है कि रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है। साथ ही इसकी समीक्षा में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है और उसी के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है। रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस यानी IPP के फार्मूले से तय की जाती है। भारत में रसोई गैस ज्यादातर आयात पर निर्भर है, इसीलिए इसमें गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बड़ा असर देखने को मिलता है। रसोई गैस कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है, इसीलिए कच्चे तेल की कीमत का भी इस पर काफी फर्क पड़ता है। भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरामको कि LPG प्राइस है, गैस की कीमत में भी पोर्ट ड्यू , ढुलाई, इंश्योरेंस, और कस्टम ड्यूटी जुड़ी होती है।
गौर फरमाएं- Gorakhpur Shamli Expressway: 37 तहसीलों और 22 जिलों से होकर गुजरेगा
Commercial गैस सिलेंडर की कीमत-
दिल्ली: 2028 रुपये
कोलकाता: 2132 रुपये
मुंबई: 1980 रुपये
चेन्नई:2192.50 रुपये
यहां भी गौर फरमाएं- दक्षिण में दही शब्द पर दंगल, FSSAI को Curd लिखने की फिर से देनी पड़ी अनुमति
Domestic गैस सिलेंडर की कीमत-
दिल्ली: 1,103 रुपये
नोएडा- 1100 रुपये
श्रीनगर: 1,219 रुपये
पटना: 1,202 रुपये
लेह: 1,340 रुपये
आइजोल: 1255 रुपये
अंडमान:1179 रुपये
अहमदाबाद: 1110 रुपये
भोपाल: 1118.5 रुपये
जयपुर: 1116.5 रुपये
बैंगलोर: 1115.5 रुपये
मुंबई: 1112.5 रुपये
कन्याकुमारी: 1187 रुपये
रांची: 1160.5 रुपये
शिमला: 1147.5 रुपये
डिब्रूगढ़: 1145 रुपये
लखनऊ: 1140.5 रुपये
उदयपुर: 1132.5 रुपये
इंदौर: 1131 रुपये
कोलकाता: 1129 रुपये
देहरादून: 1122 रुपये
विशाखापत्तनम: 1111 रुपये
चेन्नई: 1118.5 रुपये
आगरा: 1115.5 रुपये
चंडीगढ़: 1112.5 रुपये
