अगर आप भी गेमिंग के दीवाने हैं और इसके लिए आपको घर वालों के ताने भी सुनने पड़ते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO एक चीफ गेमिंग ऑफिसर की तलाश कर रही है और ये ऑफर खास तौर पर गेमर्स के लिए है, अगर आप इस पोस्ट पर 6 महीने काम करते हैं तो ये कंपनी इसके लिए आपको 10 लाख रुपए देगी।
कौन कर सकता है अप्लाई-
इस पोस्ट के लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, इसके साथ आपका भारतीय नागरिक होना भी ज़रुरी है। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा, फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट की स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद उनसे डिटेल्ड एप्लिकेशन ली जाएगी इसके साथ ही एक गेमिंग राउन्ड और ऑडिशन भी होगा। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारिख 11 जून है।
गौर फरमाएं- WhatsApp लाया एक और नया फ़ीचर, यूज़र्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, जानिए कैैसे करेगा काम
क्या होता है चीफ गेमिंग ऑफिसर का काम-
चीफ गेमिंग ऑफिसर को iQOO फोन्स मे गेम्स के एक्सपिरियंस और रिव्यू कर उसके वैल्यूबल इंसाइट्स देने होंगे। कंपनी का कहना है कि गेमिंग चीफ ऑफिसर को टीम के साथ-साथ देश के टॉप गेमर्स और गेमिंग कम्यूनिटी के साथ काम करने और एक्सपिरियंस शेयर करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही चीफ गेमिंग ऑफिसर को स्मार्टफोन के गेमर्स के लिए कंप्लीट पैकेज तैयार करने के लिए गेमिंग इनसाइट्स को एक्सचेंज करना होगा, जिसमें प्रेज़ेंटेशन, गेमिंग स्टाइल गेमप्ले और गेमिंग इंटरप्रिटेशन शामिल होंगे।
यहां भी गौर फरमाएं-WhatsApp के ज़रिए तुरंत मिलेगा 10 लाख रुपए का लोन, जानिए कैसे
 
					 
							 
			 
                                 
                             