बैंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोमवार को एक फिज़ियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसके बाद अपनी मां के शव को सूटकेस में डालकर पुलिस स्टेशन ले गई, पुलिस ने जैसे ही सूटकेस में शव देखा उनके कान खड़े हो गए। आरोपी महिला की पहचान सोनाली सेन के रुप में की गई है जो बैंगलुरु के एक अपार्टमेंट में रहती थी।
फिज़ियोथोरोपिस्ट और उसकी मां के बीच कहासुनी-
पुलिस ने जब उस महिला से पूछताछ की तो पता चला की फिज़ियोथोरोपिस्ट और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद गुस्से से लाल सोनाली ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसके बाद वह अपनी मां के शव को सूटकेस में भरकर पुलिस स्टेशन ले गई। जानकारी का मुताबिक, उस महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, महिला का कहना है कि महिला और उसकी मां के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-
पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है और महिला पर IPC की धारा 302 और भी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह महिला उन्हें बरगलाने की कोशिश तो नहीं कर रही है या इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं है। महिला ने जिस सूटकेस में उस शव को रखा था उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
#WATCH | Karnataka | Case registered against a 39-year-old woman, Senali Sen for allegedly killing her mother and stuffing her body in a trolley bag. The incident occurred at a residential apartment in Bengaluru.
MICO layout Police say, “Body was brought to the Police Station… pic.twitter.com/pzlry6WB0M
— ANI (@ANI) June 13, 2023
पुलिस की पूछताछ-
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में पता चला है की आरोपी महिला शादीशुदा है और वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। लेकिन फिलहाल वो अपनी मां के साथ बैंगलुरु के एक फ्लेट में रह रही थी, घटना के समय उसका पति घर में नहीं था, लेकिन उसकी सास उस समय घर में मौजूद थी पर उसे ज़रा भी भनक नहीं लगी। क्योंकि महिला का कहना है कि एक बंद कमरे में उसने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें-Cyclone Biparjoy : IMD ने जारी किया ‘बिपरजॉय’ को लेकर हाई अलर्ट, जानिए किन राज्यों में बढ़ सकता है खतरा