सोशल मीडिया के माध्यम से कई चीजें चाहे फिर वो फोटो या वीडियो या किसी तरह की कोई खबर हो चंद मिनटों में ही वायरल होने लगती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो में तुलसी का एक छोटा सा पौधा अपने आप घूमते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनातन धर्म में तुलसी के पेड़ का बहुत खास महत्व है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पत्ते के बिना हर प्रसाद अधूरा है।
यह भी पढ़ें: Viral video: संगीत सेरेमिनी में मेहमानों का खींचा ध्यान, 15 किलो का लहंगा पहने बनी ‘स्केटर दुल्हनियां’
तुलसी के पौधे का डांस-
वीडियो में दिखाई दे रहा तुलसी का पौधा एक बड़े से पेड़ के पास लगा हुआ है। तुलसी का यह छोटा सा पौधा अपने आप डांस कर रहा है जिसके बाद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहा तुलसी का पौधा अपने आप गोल घूम रहा है जिससे लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि इस पेड़ को चीटियां घुमा रही हैं, लेकिन वही वीडियो में कुछ का कहना है कि नहीं चीटियां ऐसा नहीं कर पाएंगे वह इस पेड़ को इस तरह से नहीं घुमा सकती हैं।
 
View this post on Instagram
 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है अब तक इस वीडियो को 37 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं कई लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह अंधविश्वास है। एक व्यक्ति का ऐसा कहना है कि कैमरा घुमाकर ऐसा दिखाया जा रहा है कि पौधा घूम रहा है ऐसा करके वह केवल अंधविश्वास फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: एक स्कूटी पर लटके हुए हैं 8 बच्चे देखें वायरल वीडियो
 
					 
							 
			 
                                 
                             