TATA Motors Safari Red Dark Edition: इस समय दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 चल रहा है। जिसमें टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी रेड डार्क एडिशन पेश किया है। इस मॉडल का परिचय देते हुए कार कंपनी का कहना है कि यह एक नई डार्क पर्सनेलिटी है, जो की स्पॉटीनेस और मैग्नेटिक प्रोफाइल के साथ आता है। टाटा सफारी डार्क एडिशन को ओबेरॉन ब्लैक पेंट स्कीम और चारकोल ब्लैक R19 एलॉय व्हील के साथ तैयार किया गया है। जिसमें फेंडर बेजिंग ब्रेक और फोग लैंप इंसर्ट पर आकर्षक रेड हाइलाइट्स हैं।
नई रेड डार्क एडिशन-
TATA Safari की इस नई रेड डार्क एडिशन के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें कारमेलियन रेड और स्टील ब्लैक थीम है, जो की रेड लेदरेट ऑफहोल्स्ट्री और डार्क क्रोम इंसर्ट से लैस है। डैशबोर्ड पर एक स्टील ब्लैक फिनिशिंग दी गई है, जिसके चारों ओर एक लाल एलइडी स्ट्रिप्स लाइट चलती है।
6-सीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट पर बेस्ड-
टाटा की एसयूवी का यह डार्क एडिशन टॉप एंड एक्मिप्लश्ड + 6-सीटर ऑटोमेटिक वेरिएंट पर बेस्ड है और वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले 12.3 इंच टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम से लैस है। इसके इंटीरियर में 10.25 इंच का फूल डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, सनरूफ 10 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एक जेस्टर-इनेबल्ड टेक्स्ट टेल, एयर प्यूरीफायर रेयर सीट्स वेंटीलेटर फ्रंट, 6 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट भी शामिल है।
सेफ्टी-
इसके अलावा इसमें एक मेमोरी फंक्शन इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4वे एडजेस्टेबल को- ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है। सेफ्टी की बात की जाए तो टाटा सफारी डार्क एडिशन एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम टेक्निक ईवीएस के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अन्य कई फीचर्स के साथ लैस है। लेकिन इसके पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- TATA ने उठाया Harrier EV के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा, एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस
ऑटोमेटिक गियर बॉक्स-
टाटा सफारी डार्क कंडीशन 2.0 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है। यह सेटअप 170PS की पावर और 350Nm का पिक टार्क जनरेट करता है। इसके लॉन्च की तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सफारी रेड डार्क एडिशन जल्द ही सड़कों पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कीमत रेगुलर टॉप डार्क एडिशन की तुलना में थोड़ी प्रीमियम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी शोरूम कीमत 27.34 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें- TATA ने उठाया अपनी शानदार SUV Curvv से पर्दा, एडवांस फीचर से है लैस, यहां जानें डिटेल
 
					 
							 
			 
                                 
                             