Diesel Parantha: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि एक ढ़ाबे पर परांठे को पकाने के लिए डीज़ल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा था, लेकिन अब ढ़ाबे के मालिक ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
वीडियो वायरल क्यों-
दरअसल अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि इस ढाबे पर जो परांठे बनाए जा रहे हैं, उस पर घी या तेल की जगह डीज़ल का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फूड ब्लॉगर जिसका नाम अमनप्रीत सिंह है ने शेयर किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि इस ढ़ाबे पर परांठे डीज़ल पर पकाए जाते हैं, इस वीडियो में ब्लॉगर ढाबे पर काम रहे सख्श जिसका नाम बबलू है से पूछता है कि आप क्या बनाते हो।
इस पर बबलू जवाब देते हुए ब्लॉगर से कहता है कि वह डीज़ल परांठा बनाता है, जिसके बाद वह कहता है कि पहले आलू को आटे में भरते हैं और फिर इसे डीज़ल से सेकते हैं, इसके साथ ही वह आगे कहता है कि इसे दही और मक्खन के साथ खाया जाता है और कहता है कि अगर इसे मज़ा ना आए खाने में तो रपट लिखवाएं थाने में। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
वीडियो डिलीट कर मांगी माफी-
इसके साथ ही बहुत से लोगों ने इसे स्वास्थय के लिए हानिकारक बताया, कई लोगों ने इस ढाबे के मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और इस ढाबे पर मिलने वाली खाने-पीने की चीज़ों की ज़ाच करने की बात कही। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही अमनप्रीत ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। इस वीडियो को डिलीट करने के साथ ही एक माफीनामा भी जारी किया गया है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए ब्लॉगर ने इस वीडियो को शेयर करने के लिए लोगों से माफी मांगी।
ये भी पढ़ें- क्या बीजेपी वोटर्स को बांट रही है सोने के बिस्किट? यहां जाने वायरल वीडियो की..
ढ़ाबे के मालिक चन्नी सिंह ने क्या कहा-
इसके साथ ही ढ़ाबे के मालिक चन्नी सिंह ने भी इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए शूट किया गया था, हम ढाबे पर सिर्फ खाने योग्य तेल का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज़ाहिर सी बात है कि कोई डीज़ल पराठा नहीं खता है और यह वीडियो ब्लॉगर ने सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था और इसे डिलीट करने के साथ ही उसने माफी भी मांगी है। हम खाद्य तेल का इस्तेमाल करते हैं और लंगर का भी आयोजन करते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अमेरिका की सड़कों पर चलता नज़र आया ऑटो रिक्शा, लोग हुए हैरान