Election and Astrology: ज्योतिषशास्त्री सुशील कुमार सिंह ने भारत के लोकसभा चुनाव के नतीजे की तारीख को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। इससे पहले सुशील कुमार यूपी चुनाव के दौरान योगी की जीत को प्रेडिक्ट कर चुके हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए चुनाव नतीजे की तारीख को लेकर चौकानें वाले खुलासे किए हैं।
बड़े बदलाव की भविष्यवाणियां-
उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि इस दिन ग्रहों की स्थिति में बड़ा बदलाव होगा। 4 जून को भारत के लग्न वर्ष में चार ग्रह एक साथ आने वाले हैं। बुद्ध और बृहस्पति दोनों ही ग्रह एक ही स्थिति पर गृह युद्ध में शामिल होंगे। वहीं अस्त शुक्र भी सूर्य से सामान स्थिति पर होगा।
मात्र कुछ दिन पहले लिख चुका हूँ (पुरानी पोस्ट्स में पढ़ा जा सकता है) आज फिर लिख रहा हूँ कि 4 जून 2024 बहुत ही विस्मयकारी तारीख होगी जिस दिन मतगणना होगी ! और 05 जून भी पंचग्रही योग है ! 04 जून को भारत के लग्न बृष में 4 ग्रह एक साथ होंगे ! बुध बृहस्पति सेम डिग्री पर ग्रह युद्ध… pic.twitter.com/N6kMTNaYpX
— Astrologer Sushil Kumaar Singh (@astrosushil) May 23, 2024
ग्रहों की सामान स्थिति-
कुमार के मुताबिक, एक ही घर में चार ग्रहों का सामान स्थिति पर होना ठीक नहीं होता। यह भारत की कुंडली के लग्न में और शुक्र भी उसमें शामिल होगा, तब 5 जून को चंद्रमा भी वृषभ में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही यह दिन काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। 4 से 5 तारीख हमेशा की तरह ही सामान्य दिनों की तारीख नहीं होगी।
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर-
ग्रहों की स्थिति से किस पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में बात करें, तो बुद्ध का असर व्यापार, जन मानस का मन, मीडिया, बाजार और बुद्धि पर देखने को मिलेगा। वहीं सूर्य का असर प्रधानमंत्री, राजा, सरकार, राजशी लोगों पर होगा। शुक्र स्त्री, ग्लैमर, ब्रह्मांड, गाय पर होगा और बृहस्पति का असर न्यायपालिका और ब्राह्मण पर पड़ेगा। यानि 4 से 5 जून का दिन सिर्फ देश की राजनिति के लिए ही बड़ा बदलाव नहीं लाएगा।
4 जून को चुनाव के नतीजे-
इसका असर अन्य क्षेत्रों पर भी देखने को मिलेगा। हालांकि अब यह दिन किसके लिए क्या बदलाव लाएंगे यह तो देखने वाली बात होगी और यह तो इन तारिखों के आने पर ही पता चलेगा। लेकिन यह तो हम सभी जानते हैं कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे, जिसका असर हमारे देश के भविष्य पर ज़रुर पड़ेगा, जो शायद देश के लिए एक बडी बदलाव लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें- Tortoise Ring: कछुए की अंगूठी कर रहे हैं धारण? पहले जान लें नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
शेयर मार्केट पर असर-
वही शेयर मार्केट की बात की जाए तो 4 जून को इस पर बड़ा असर होगा। विशेषज्ञ कहना है कि अगर लोकसभा के चुनाव के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं रहते हैं यानि अगर सरकार बदलती है तो इसका असर बाजार पर नेगेटिव होगा, राजनीतिक और पॉलिसी पैरालिसिस की आशंका की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित होगी और निवेशों का भरोसा भी डगमगा सकता है।
ये भी पढ़ें- Buddha Purnima पर करें ये अचूक उपाय, सारी परेशानी होगी दूर, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृप्या