Lok Sabha Election 2024: 1 जून यानी आज लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग चल रही है, लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल से एक खबर आ रही है जहां पर लोगों की गुस्साई भीड़ ने पोलिंग बूछ से वीवीपैट मशीन और ईवीएम दोनों को ही पानी में फेंक दिया। यह मामला पश्चिम बंगाल के परागना-24 का बताया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव होने हैं।
TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया गया (Lok Sabha Election 2024)-
यह मामला पश्चिंम बंगाल के 24 परगना के कुलताई में बूथ नम्बर 40 और 41 का है। कथित तौर पर यहां लोगों ने गुस्से में VVPAT और EVM दोनों ही मशीनों को पानी में फेंक दिया। इस मामले के लोगों का कहना है कि कथित तौर पर लोगों को TMC के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाया गया है। जिसके बाद लोगों ने गुस्से में मशीनों को पानी में फेंक दिया। हालांकि अगर वोटिंग की बात की जाए तो इस बार पश्चिम बंगाल में लोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
Democracy In Bengal
EVM & VVPAT Machine Were Reportedly Thrown In Water By A Mob At Booth Number 40, 41 In Kultai, South 24 Parganas, West Bengal. #ExitPoll pic.twitter.com/mZe7ygkXtH
— Narendra Modi Fan (Modi Ka Parivar) (@narendramodi177) June 1, 2024
हिंसा की खबरें-
चुनाव के सभी चरणों में कहीं ना कहीं से हिंसा की खबरें आ ही रही हैं। इसके साथ पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आई है, पहले चरण की वोटिंग में टीएमसी ने दावा किया था कि अलीपुर द्वार तूफानगंज-2 ब्लॉक में बोरोकोडाली-1 ग्राम पंचायत के हरिहर क्षेत्र में टीएमसी के स्थाई कार्यालय पर भाजपा के समर्थकों ने लगा दी थी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्यों और एक साथ केंद्र शासित प्रदेश समेत 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal को देना होगा सीएम पद से इस्तीफा? राज्यपाल ने किया बड़ा ऐलान, जेल से नहीं..
कौन सी सीटों पर चुनाव-
इसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है, जिन सीटों पर आज वोटिंग होगी, उसमें यूपी और पंजाब की 13-13 सीटें शामिल है। वहीं बिहार की 8 सिट, हिमाचल प्रदेश की चार, उड़ीसा की 6, पश्चिम बंगाल की 9, झारखंड की तीन सीट और एक चंडीगढ़ की सीट शामिल है। इस चरण में बहुत बड़े दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी हुई है। इस फेज़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी निशा भारती पाटलिपुत्र से, एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से मैदान में है।
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा दस साल में देश की हालत दयनीय..