Lok Sabha Result 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरूआती रुझान में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। एनडीए 288 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं भाजपा 240 सीटों से आगे हैं। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन भी कापी अच्छा हो रहा है और शुरुआती 2 घंटे में 211 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने अपनी बढ़त बना ली है। कांग्रेस अकेले ही 91 सीटों पर लीड करती हुई नजर आ रही है। शुरुआती ट्रेंड्स में बहुत से राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें राजस्थान शामिल है।
Lok Sabha Result 2024 कांग्रेस 13 सीटों पर लीड-
राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यहां पर सीटों की बात की जाए तो BJP 12 सीटों पर आगे है, तो वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर लीड करती हुई नज़र आ रही है। इस चुनाव में राजस्थान में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। राजस्थान के ट्रेड्स को देखें तो बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है।
पिछली बार नहीं खोल पाई थी खाता-
पिछली बार बीजेपी ने इस राज्य में 25 में से 24 सीटों पर अपना नाम दर्ज किया था। जहां कांग्रेस का अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। लेकिन इस बार कांग्रेस राजस्थान में न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर रही है, बल्कि शुरुआती ट्रेड्स में बीजेपी से आगे निकल चुकी है। पहले राजस्थान में मोदी की लहर में कांग्रेस खत्म हो गई थी।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों EVM से काउंटिंग के समय घटा दिए जाते हैं कुछ वोट, यहां जानें कारण
इस बार करिश्मा अलग-
साल 2014 में भी पार्टी का खाता नहीं खुला था, 2019 में भी 34.22% वोट शेयर तो हासिल किया, लेकिन उसके बावजूद भी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पर इस बार करिश्मा अलग नजर आ रहा है। शुरुआती ट्रेड्स पर नजर डालें तो बीजेपी जिन सीटों पर आगे है, उसमें जयपुर, पाली, राजसमंद, अलवर सीटें शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस बाड़मेर, जयपुर ग्रामीण, करौली, सवाई, माधोपुर, टोंक, भरतपुर जैसी सीटों पर लीड कर रही है।
ये भी पढ़ें- क्या एक बार फिर बन रही है मोदी सरकार? यहां जानें एग्ज़िट पोल की इनसाइड स्टोरी
