Bullet Train: अगर आप भी दिल्ली से पटना जाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी अच्छी है। यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यह एक हाई स्पीड ट्रेन यात्रा होगी. जो कि सिर्फ तीन घंटे में आपको दिल्ली से पटना पहुंचा देगी। जी हां आपने सही पढ़ा, जल्द ही दिल्ली से पटना का सफर आपके लिए और आसान समय बचाने वाला होगा। आईए आने वाली बुलेट ट्रेन के बारे में लिए विस्तार से जानते हैं-
इन शहरों से होकर गुज़रेगी Bullet Train–
हावड़ा बुलेट ट्रेन बक्सर, पटना और गया समेत अलग-अलग जगह से होकर गुजरने वाली है। इनमें से ज्यादातर जिलों में बुलेट ट्रेन के लिए समर्पित स्टेशन भी बनाए जाएंयगे। जिससे यात्रिओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित की जाएगी। ट्रेन हावड़ा पहुंचने से पहले बक्सर पटना और गया होते हुए दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी। बुलेट ट्रेन के लिए पूरी रेलवे लाइन एलिवेटेड होगी, जिसमें ट्रैक दो मंजिला इमारत के बराबर ऊंचाई पर होंगे।
स्टेशनों का होगा निर्माण-
बिहार में एलिवेटेड ट्रैक के लिए आखिरी मार्ग को आखिरी रूप दिया जा रहा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड जल्द ही स्टेशन निर्माण और भूमि अधिग्रहण भी करना शुरू कर देंगी। स्टेशन के स्थान पर आखिरी रूप देने के लिए तैयारीयां की जा रही है। फुलवारी या बिहटा में, बक्सर, पटना और गया में अलग-अलग स्टेशनों के विकास से इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- BJP और RSS के रिश्तों पर क्यों उठ रहे सवाल? भाजपा ने क्यों साधी बयानों पर चुप्पी? जानें पूरा मामला
महज़ 3 घंचे में सफर पूरा-
इस रूट पर बुलेट ट्रेन की शुरुआत से यात्रियों को बहुत ज्यादा सुविधा होने वाली है। वर्तमान में एक से दो दिन में यात्रा करने में लगने वाला समय घटकर कुछ घंटे ही रह जाएगा। जिसमें हिंदी प्रमुख शहरों के बीच यात्रा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। करीब 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है बुलेट ट्रेन तेज़ और आरामदायक भी है। वर्तमान में दिल्ली से पटना जाने में लगभग 7 घंटे 17 घंटे का समय लगता है। लेकिन इस बुलेट ट्रेन के बन जाने के बाद यह समय 3 घंटे रह जाएगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बुलेट ट्रेन के चलने से यात्री आसानी से और कम समय में दिल्ली से पटना पहुंच जाएंगे, जो वर्तमान समय के मुकाबले में तीन चार गुना कम है। इससे यात्रियों में समय में बचत होगी, साथ ही इससे कई शहरों के विकास में भी योगदान होगा।
ये भी पढ़ें- गर्मी के साथ महंगाई छुड़ा रही लोगों के पसीने, दाल से लेकर तेल, सब्ज़ियों तक सभी के दामों में हुई इतनी बढ़ोतरी