Kanchanjunga Accident: एक बार फिर से एक भयानक ट्रेन एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास 17 जून की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है। पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर हो गई।
डिब्बे पटरी से उतर गए-
इस घटना में ट्रेन के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए, कंचनजंगा ट्रेन एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। सिलीगुड़ी में बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य भी प्रभावित हो गया, उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास टक्कर के कारण 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस जो अगरतला से आ रही थी, के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
ममता बनर्जी-
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए आला अधिकारी को तत्काल राहत और बचाव के कार्य शुरू करने के आदेश दे दिए हैं, रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि बचाव अभियान पूरे जोरों से चल रहा है और दिल्ली में वॉर रुम में स्थिति की निगरानी भी की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर-
कंचनजंगा ट्रेन हादसे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है और हेल्पलाइन नंबर 033-23508794 033- 32383326 पर संपर्क करके स्थिति की जानकारी हासिल की जा सकती है। अब इस हादसे को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं, हादसे में तीन बड़े लापरवाही भी सामने आई है।
ये भी पढ़ें- क्या सच में EVM को किया जा सकता है हैक? जानें क्या कहता है चुनाव आयोग
कैसे हुआ ये हादसा-
आज सुबह 8:45 पर जब तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मारी तो हदसा इतना भयंकर था, कि एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह दुर्घटना सिग्नलिंग समस्या की वजह से हुई। बिना सिग्नल के मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सिग्नल सिस्टम में दिक्कत की वजह से मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।
ये भी पढ़ें- Bullet Train: सिर्फ 3 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से पटना, बुलेट ट्रेन के ज़रिए..