लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के UPSC परीक्षा में बिना परीक्षा दिए चयन होने की अफवाह का खंडन हुआ है। जांच में पाया गया कि अंजलि ने 2019 में UPSC परीक्षा दी थी और कंसोलिडेटेड रिजर्व लिस्ट के माध्यम से चयनित हुई थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल दावा-
दिल्ली की रहने वाली 23 वर्षीय नेहा शर्मा ने बताया, “मैं भी UPSC की तैयारी कर रही हूं। जब मैंने यह अफवाह सुनी तो बहुत निराश हुई। लगा कि मेहनत का कोई फायदा नहीं है। लेकिन अब सच्चाई जानकर राहत महसूस हो रही है।”
UPSC का स्पष्टीकरण-
UPSC ने 7 जनवरी, 2021 को एक स्पष्टीकरण जारी किया था। इसमें बताया गया कि कंसोलिडेटेड रिजर्व लिस्ट में आरक्षित और गैर-आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों की सिफारिश की जाती है।
अंजलि बिरला का पक्ष-
अंजलि ने एक साक्षात्कार में कहा, “मैंने सामान्य श्रेणी की कट-ऑफ 8 अंकों से चूक गई थी। जनवरी 2021 की अधिसूचना में DoPT ने अधिक रिक्तियों को भरने के लिए कहा था।”
परीक्षा परिणामों की पुष्टि-
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 जनवरी, 2021 की रिजर्व सूची अधिसूचना में अंजलि बिरला का नाम और रोल नंबर (0851876) मौजूद है। 2019 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के परिणामों में भी उनका नाम शामिल है।