Viral Video: ऐसा बहुत बार हुआ होगा, जब आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए होंगे। ऐसे बहुत से रेस्टोरेंट होंगे जहां पर आपने खाना खाया होगा और वहां का अंदाज़ आपका अलग लगा होगा। कभी किसी रेस्टोरेंट में जेल में बंद करके खाना खिलाया जाता है, तो कभी रोबोट खाना सर्व करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे रेस्टोरेंट में खाना खाया है। जहां पर खाना देने के लिए प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता।
सोशल मीडिया पर Viral Video–
अगर ऐसा आपने नहीं देखा है तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाइलैंड में एक ऐसा ही अनोखा रेस्टोरेंट है। जिनके वायरल हो रहे वीडियोज़ ने लोगों को हैरान करके रख दिया है।
रेस्टोरेंट के अंदर का नजारा (Viral Video)-
दरअसल बात है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर का नजारा देखा जा सकता है। जिसमें लोगों को उनका आर्डर किया गया खाना प्लास्टिक की कुर्सियां, टॉय कार से लेकर, मैजिक जार जैसी चीज़ों में सर्व किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर-
इस रेस्टोरेंट में लोग खाने के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं और इसके अनोखे अंदाज को भी एंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। जबकि 1,79,000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक दिया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अपनी जान पर खेल कर बच्चे ने बचाई छोटे पपी की जान, वीडियो देख लोग..
कमेंट्स-
इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स में लोगों का अलग-अलग तरह का रिएक्शन देखने को मिल रहा है, किसी ने इसे बहुत मजेदार बताया तो कहीं किसी ने प्लास्टिक में खाना नहीं खाने की राय भी दी है। कुछ लोग इस जगह को बच्चों के साथ आने का अच्छा विकल्प बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, प्रेशर कूकर से बनाई कॉफी बनाने वाली मशीन, देखें..