Bajaj Freedom 125: बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 को लांच कर दिया है। बजाज ऑटो ने वह कर दिखाया है जो दुनिया में अब तक किसी ने नहीं किया। यह बाइक एक गेम चेंजर साबित होने वाली है। बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक को कंप्यूटर सेगमेंट में लॉन्च किया है। लेकिन इस बाइक के लुक और डिजाइन पर टीम ने सबसे ज्यादा काम किया है। इसका लुक किसी भी रेगुलर मोटरसाइकिल से बहुत अलग है। पहली नजर में इस बाइक को देखने पर आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा, कि सीएनजी सिलेंडर को इस बाइक में कहा लगाया गया है।
Bajaj Freedom 125 की बुकिंग शुरु-
बजाज ऑटो ने दावा किया है कि इस बाइक में सेगमेंट की सबसे लंबी सीट दी गई है, यह बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलती है। इसका उद्देश्य राइडर्स के लिए राइड की लागत को कम करना है। Bajaj Freedom 125 की बुकिंग शुरु की जा चुकी है और इसकी कीमत 95,000 से 1,10 लाख रुपए तक जाती है। इस बाइक का शुरुआती रोल आउट महाराष्ट्र और गुजरात में होगा। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को अन्य देशों जैसे बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तंजानिया, मिस्र जैसे देशों में निर्यात करने की योजना बनाई है।
खर्च 50 प्रतिशत तक कम-
कंपनी का दावा है यह बाइक अन्य की तुलना में ईंधन के खर्च को 50 प्रतिशत तक कम करती है। यह बाइक लागत के प्रति जागरुक ग्राहकों के लिए बनाई गई है। इस बाइक में सीएन सिलेंडर और पेट्रोल टैंक दोनों ही मौजूद हैं, इसलिए इसमें हैंडलबार-माउंटेड स्विच दिया गया है, जिससे चालक आसानी से ईंधन मोड को स्विच कर सकते हैं। इस मॉडल में पैट्रोल टैंक के नीचे ही सीएनजी सिलेंडर दिया गया है, जो इसे एक अलग लुक देता है और यही इसे अन्य बाइक मॉडलों से अलग बनाता है।
अलग-अलग फिलर नोज़ल-
पेट्रोल और सीएजी दोनों के लिए इस बाइक में अलग-अलग फिलर नोज़ल दिए गए हैं, जो अलग-अलग ईंधन को डालने के लिए ज़रुरी है। इसका पेट्रोल टैंक 2L की क्षमता के साथ आता है, वहीं CNG सिलेंडर की क्षमता 2kg है। दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 9.5bhp की पावर और 7 9.7nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके इंजन का पावर आउटपुट भी किसी रेगुलर कंप्यूटर पेट्रोल बाइक जितना है।
माइलेज-
यानी की परफॉर्मेंस में यह बाइक डेली इस्तेमाल के लिए बेस्ट साबित होगी। वहीं माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 1 किलोग्राम सीएनजी पर 213 किलोमीटर चलती है, वहीं पेट्रोल की बात की जाए तो यह 1 लीटर पेट्रोल पर 67 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसके डिजाइन की बात की जाए तो फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेटेलाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर और फूली एलईडी हेडलाइट दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- नई व्हीकल L2-5 कैटेगरी को लेकर सरकार का बड़ा कदम, थ्री व्हीलर से स्कूटर बनने वाले वाहन खरीदने से पहले जान लें…
तीन वेरिएंट में पेश-
इसमें एक मोनोक्रोम एलसीडी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके फ्यूल टैंक पर बजाज ने एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों रिफिल करवा सकते हैं। कंपनी ने इसे कुल तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो की डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यह बाइक कुल सात रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें कैरेबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे ब्लैक, ईबोनी ब्लैक ग्रे, साइबर व्हाइटस रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे येलो, ईबोनी ब्लैक रेड रंग शामिल है।
ये भी पढ़ें- गलती से भी गाड़ी पर ना लिखवाएं ये शब्द, कट सकता है आपका चालान
