Bypoll Result: शनिवार को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं, इन सीटों पर बुधवार के मतदान हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा सीटें बंगाल की थीं। वहीं हिमाचल प्रदेश की तीन और उत्तराखंड की दो सीटों पर भी मतगणना जारी है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार चुनाव हुए हैं। 13 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गजों और कुछ नए चेहरों ने भी किस्मत आजमाई।
इंडिया गठबंधन-
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार 13 में से 10 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक-एक सीट पर भाजपा और बिहार में एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक 7 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत जीत गए हैं।
किन सीटों पर किसकी जीत-
हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस के कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा को जीत मिली है। वहीं पश्चिम बंगाल में सभी सीटों पर टीएमसी जीतती हुई नजर आ रही है। यहां रायगंज में कृष्ण कल्याणी, राणाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी और बागड़ा में मधुपर्णा ठाकुर को जीत मिली है।
पिछली बार-
जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उसमें पिछली बार भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा तीन-तीन सिटें जीती थी। दूसरे स्थान पर कांग्रेस ने दो साटें जीती थी, वहीं टीएमसी, जेडीयू बसपा और डीएम के उम्मीदवार विजयी रहे थे।
ये भी पढ़ें- ‘संविधान हत्या दिवस’ को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा BJP पर निशाना, कहा देश में हर 15..
किन सीटों पर उपचुनाव हुए-
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट, बिहार की रूपौली, बागड़ा और मानिकतला, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, तमिलनाडु की विक्रवंदी, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
 
					 
							 
			 
                                 
                             