Stree2: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का दूसरा पार्ट ‘Stree2’ जल्द ही रिलिज़ होने वाला है। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाते हुए, फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलिज़ किए हैं, इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलिज़ डेट भी अनाउंस की है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलिज़ किया था, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिला था। अब इस पोस्टर ने एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
ट्रेलर की रिलिज़ डेट-
अब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आपको देखने को मिलने वाला है, ट्रेलर की रिलिज़ डेट 18 जुलाई रखी गई है। यानी सिर्फ दो दिन का इंतज़ार और आप जबरदस्त फिल्म के ट्रेलर को देख पाएंगे। ट्रेलर की अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर्स भी शेयर किए गए हैं। फिल्म से कुल 3 पोस्टर्स रिलिज़ किए गए हैं।
एक लंबी चोटी दिखाई-
इसके पोस्टर्स की बात की जाए तो इसमें स्त्री की एक लंबी चोटी दिखाई गई है, जिसे पिछली फिल्म मे काट दिया गया था और उस पर लिखा है कि ओ स्त्री कल आना नहीं रक्षा करना। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि जब चंदेरी पर आतंक छाया, तब सबको एक नारा याद आया, ओ स्त्री रक्षा करना। इससे फिल्म को लेकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बार लोग स्त्री को भगाएंगे नहीं बल्कि मदद के लिए बुलाएंगे। खैर यह तो ट्रैलर या फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- Hina Khan की ब्रेस्ट कैंसर की बिमारी है फेक? इस इंफ्लुएंसर ने किया दावा, कहा वह झूठ..
स्टार कास्ट-
यह तो तय है कि इन पोस्टर्स को देखने के बाद ट्रैलर को लेकर आप भी काफी एक्साइटिड हो गए होंगे। इस फिल्म के टीज़र से स्टार कास्ट का अंदाज़ा तो लग ही गया था, जिसमें ऑवियशली राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्ज़ी, अपार शक्ति खुराना समेत बाकी स्टार कास्ट का ज़बरदस्त अंदाज़ देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म 15 अगस्त को आपको डराने और हसाने थिएटर्स में आएगी।
ये भी पढ़ें- स्ट्रगल के समय कभी स्टूडियो में मारा करती थीं पोछा, आज हैं बॉलिवुड की सुपरस्टार