Om Birla: इस समय लोकसभा में मानसून सत्र चल रहा है, बजट 2024 पर चर्चा हो रही है। संसद में प्रश्न पूछे जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा की मांग की है। इस सब के बीच हैरान कर देने वाला मामला आज लोकसभा में घटा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक मंत्री जी पर भड़क गए। दरअसल बात यह है कि संसद की कार्यवाही के बीच कोई मंत्री जी जेब में हाथ डालकर सांसद आए थे।
Om Birla ने कहा-
इसी बात को लेकर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए और अपनी नाराजगी जताते हुए ओम बिरला ने कहा कि मंत्री जी हाथ जेब से बाहर, एक तो माननीय सदस्य गण आपसे मैं आग्रह करता हूं कि हाथ जेब में डालकर सदन में मत आया करें। इसके बाद मंत्री जी ने कुछ बोलने की कोशिश की, इस पर स्पीकर भड़क गए और उन्होंने कहा कि क्यों बोल रहे हैं। आप मंत्री जी बीच में क्या पूछना चाह रहे हैं।
#WATCH via ANI Multimedia| Lok Sabha: एक सांसद की हरकत पर OM Birla को आया गुस्सा, ऐसे सुनाई खरी-खरीhttps://t.co/1wbz1z0Dp1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
पीछे जाकर बैठें-
जरा बताओ क्या संसद में जेब में हाथ डालकर आना अलाउड करोगे आप, दूसरा आग्रह यह है कि जब कोई माननीय सदस्य बोल रहा है, तो आप किसी भी सदस्य को क्रॉस करके आगे ना बैठें, उसके पीछे जाकर बैठें। आपकी जानकारी के लिए बता दें की 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी है।
ये भी पढ़ें- क्या एक बार फिर हो जाएगा बंगाल का बंटवारा? BJP क्यों कर रही विभाजन की मांग..
चरणजीत सिंह चन्नी-
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तहत घोषित आपातकाल पर आरोप लगाकर संसद में हलचल मचा दी थी और दावा किया जा रहा था, की वारिस पंजाब डे के प्रमुख और खडूर साहब के सांसद अमृतपाल सिंह जो जेल में है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से दबाया जा रहा है और इस बयान के बाद से ही विवाद बढ़ने लगा। उसके बाद कांग्रेस ने चन्नी के बयान से किनारा कर लिया।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों विधानसभा में तकिया-बिस्तर लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक, जानिए पूरा मामला
