Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके कारण वह मुकाबले से बाहर हो गईं। अब ऐसी चर्चाएं तेज हो गई है कि महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राजनीति के दरवाजे खुल सकते हैं। वह राज्यसभा के लिए मनोनीत की जा सकती हैं, यह बात किसी और ने नहीं बल्कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है। राज्य में तीन विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हुड्डा के इस बयान के बहुत से मायने निकाले जा रहे हैं।
राज्यसभा के लिए मनोनीत-
हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास संख्या बल होता है तो वह पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते। विनेश ने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि उनमें अब इसे जारी रखने की ताकत नहीं बची है। पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग प्रतिष्ठा के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें अयोग्य कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर करते हुए, उनके समर्थकों से माफी मांगी थी।
राज्यसभा चुनाव-
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि जल्द ही राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। अगर हमारे पास बहुमत होता, तो हम उन्हें प्रेरित करने के लिए नामांकित करते। उन्होंने हम सभी का नाम रोशन किया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की एक राज्यसभा सीट खाली है, क्योंकि उनके लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं। उनका कहना है कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह हारी नहीं जीती हैं। लोगों का दिल उन्होंने जीत लिया है, वह लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं।
ये भी पढ़ें- ओम बिरला के अधिकारों को लेकर अखिलेश और अमित शाह के बीच हुई तीखी बहस, वक्फ विधेयक..
महावीर फोगाट-
इस सबके बीच महावीर फोगाट ने कहा है कि गीता फोगाट ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए, उसके बावजूद पहलवान गीता फोगाट को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए, राज्यसभा नहीं भेजा गया। महावीर फोगाट ने कहा कि आज भूपेंद्र गुड्डा ने कहा कि अगर उनका बस चलता तो वह विनेश को राज्यसभा भेज देते। गीता फोगाट को जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्यों नहीं भेजा। महावीर फोगाट गीता फोगाट के पिता हैं। महावीर ने कहा कि कई रिकॉर्ड गीता फोगाट ने भी बनाए थे और उस समय उन्हीं की सरकार थी, तब उन्होंने गीता को पुलिस अधीक्षक नहीं बनाया। अब कांग्रेस नेता भूपेंद्र यह दावा कैसे कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जल्द ग्रेटर नोएडा में बनेगा नया बाईपास, इन इलाकों को मिलेगी जाम से मुक्ति, पाएं पूरी जानकारी