Roadster Range: भारत में ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster Range लॉन्च कर दी है। इस नई रेंज में तीन वेरिएंट्स रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल हैं। जिनकी कीमतें 74,999 रुपये से शुरू होती हैं।तीनों मॉडल में डबल क्रैडल फ्रेम और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन शामिल है। इन बाइक्स में स्लीक LED हेडलाइट्स, अलॉय व्हील्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल हैं। रोडस्टर प्रो सबसे स्पोर्टी मॉडल है, जिसमें स्ट्रॉन्ग डिज़ाइन और चौड़े व्हील्स और टायर्स हैं।
रोडस्टर X-
रोडस्टर X की बेस वेरिएंट में तीन बैटरी ऑप्शन्स 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh मिलते हैं। इसके साथ ही इसकी रेंज 200 किमी तक है। इसमें 14.7bhp का इलेक्ट्रिक मोटर है, जो बाइक को 0-40kmph की स्पीड 2.8 सेकंड्स में दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 1244kmph है।
मिड-स्पेक रोडस्टर-
मिड-स्पेक रोडस्टर में भी तीन 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी पैक के विकल्प उपलब्ध हैं और इसकी रेंज 248 किमी तक है। इसमें 17.4bhp का इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 0-404kmph की स्पीड 2.2 सेकंड्स में दे सकती है और इसकी टॉप स्पीड 1264kmph है।
रोडस्टर प्रो-
रोडस्टर प्रो 8kWh और 16kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो इसे 579 किमी तक की अधिकतम रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 70bhp और 105nm जनरेट करता है, जो बाइक को 0-404kmph की स्पीड 1.2 सेकंड्स में दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 194kmph है।
ये भी पढ़ें- नई Mahindra Thar Roxx हुई भारत में लॉन्च, इस दिन शुरु होगी बुकिंग और डिलीवर, पाएं पूरी जानकारी
बुकिंग शुरू-
रोडस्टर प्रो में USD फ्रंट फोर्क, फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक्स, 10-इंच टचस्क्रीन और ADAS जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। सभी तीन बाइक्स में हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS मोड्स जैसी सुविधाएँ स्टैंडर्ड हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर X और रोडस्टर मॉडल्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इनकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि रोडस्टर प्रो की डिलीवरी दीपावली 2025 से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- Citroen ने लॉन्च की अपनी पहली Basalt कूप एसयूवी, यहां जानें फीचर्स और कीमत