Aishwarya Rai: तलाक की अफवाहें के बीच एक बार फिर ऐश्वर्या राय सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को दुबई में SIIMA अवार्ड्स 2024 के लिए जाते समय अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा गया, जिससे उनके फैंस और मीडिया में फिर से चर्चाएं तेज़ हो गई है। दुबई जाते समय ऐश्वर्या राय को मणिरत्नम की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन II” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस और यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी।
यूज़र्स के कमेंट-
एक यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा कि, “क्या आप किसी को जानते हैं, जो अपने बच्चों को लगातार ऑफिस ले जाता है? मैं सोचता हूँ कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को इतनी जगहों पर कैसे ले जाती हैं। आखिर उसे स्कूल से इतनी बार छुट्टी कैसे मिल जाती है? वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि, जो कुछ भी वह कर रही हैं, अगर आपके यह गलत लगता है तो आप उसे फॉलो मत करो, पर कमियां मत निकालो। वह स्ट्रॉन्ग हैं और उन्होंने अपने सारे सपने पूरे किए हैं।
प्यारी और देखभाल करने वाली मां-
क्या आप 50% भी उनके लेवल पर हो? इसके साथ ही यूज़र ने कहा कि मैं यह बस इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मैं भी एक मां हूं।” एक अन्य यूज़र ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए लिखा, “ऐश्वर्या मैम ने मिस वर्ल्ड का खिताब बरकरार रखा है और सिनेमा जगत, एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग में भी मिस वर्ल्ड हैं। वह एक प्यारी और देखभाल करने वाली मां हैं, जो अपनी बेटी को हमेशा अपने साथ रखती हैं, हर कोई उनके जैसा नहीं होता।”
ये भी पढ़ें- Housefull 5 में हुई इन नए चेहरों की एंट्री, ये एक्ट्रेस होंगी फिल्म का..
अमिताभ बच्चन का ट्रोल्स को जवाब–
ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच, दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने केबीसी 16 के सेट से एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया है। बिग बी ने एक्स पर एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपना मुंह ढक रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “कुछ नया कहने को है नहीं, तो चुप रहिए।” अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट उन ट्रोल्स के लिए किया था, जो लगातार उनके और उनके परिवार की निजी ज़िंदगी में दखल दे रहे हैं। उनके इस पोस्ट ने यह साफ कर दिया कि वह और उनका परिवार किसी भी तरह की अफवाहों और टिप्पणियों से प्रभावित नहीं होते।
ये भी पढ़ें- अपने पिता की मौत पर पहली बार क्या बोली Malaika Arora!