Netflix: आज के समय में दुनिया भर में करोड़ों लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं और नेटफ्लिक्स पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। हालांकि अब नेटफ्लिक्स ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कंपनी अपना सपोर्ट बहुत से फोन्स से बंद करने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन में नेटफ्लिक्स चलते हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की नेटफ्लिक्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
आईफोन्स पर सपोर्ट बंद (Netflix)-
यह अपडेट आईफोन यूजर्स के लिए है, कंपनी ने बहुत सारे आईफोन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर दिया है। ऐसे में लाखों करोड़ों यूजर्स को अब समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटफ्लिक्स की तरफ से यह फैसला लिया गया है, कि अब लोग iOS16 और iPadOS16 को एप का सपोर्ट नहीं मिलेगा।मतलब जिन आईफोन को iOS17 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता, उन डिवाइसेज पर नेटफ्लिक्स काम नहीं करेगा।
इन डिवासेस पर नहीं करेगा काम-
आपको बता दें की अब नेटफ्लिक्स जिन iOS डिवाइस में कभी नहीं चल पाएगा, उसमें एप्पल के पहले जेनरेशन का iPad प्रो, iPhone8, iPhone8 प्लस, iPhone X और iPad5 शामिल है। ऐसे में अगर आपके पास इनमें से कोई सा भी डिवाइस मौजूद है, तो मतलब आप उसमें पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग एप का मजा नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Supreme Court का You tube चैनल किसने किया हैक? बदल दिया नाम और वीडियो..
पुराने डिवाइस पर सपोर्ट बंद-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह पहली बार नहीं है, जब कंपनी पुराने डिवाइस पर सपोर्ट बंद कर रही है। नेटफ्लिक्स की तरह व्हाट्सएप भी अक्सर ऐसे काम करता रहता है। व्हाट्सएप अक्सर पुराने एंड्रॉयड डिवाइस से अपना सपोर्ट बंद कर देता है। कंपनी अक्सर इस तरह के काम प्राइवेसी और सेफ्टी को देखते हुए उठाती है।
ये भी पढ़ें- Jio क्यों हुआ डाउन? कहीं नेटवर्क तो कहीं इंटरनेट की समयस्या, पूरे देश में..