Tirupati Laddu: इस समय तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, इस पर राजनीति भी खूब हो रही है। इसी बीच तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर वीनू मांचू और पैन इंडियन एक्टर प्रकाश राज के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होने के नाते, सुपरस्टार पवन कल्याण ने तिरुपति लडडू के जांच करने के आदेश दिए थे और प्रकाश राज पवन कल्याण से एक सवाल भिड़ते हुए नज़ार आए। प्रकाश राज ने पवन कल्याण से अपील की है, कि वह इसका राष्ट्रीय मुद्दा ना बनाएं और पहले दोषियों का पता लगाकर उन्हें सज़ा दें।
प्रकाश राज-
प्रकाश राज ने अपने एक ट्वीट कर, लिखा कि प्रिय पवन कल्याण यह उस राज्य में हुआ है, जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं, कृपया जांच करें। दोषियों का पता लगाएं और उन पर कड़ी कार्यवाही करें। आप सनसनी क्यों पैदा कर रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाला जा रहा है। हमारे देश में पहले ही काफी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है।
विष्णु मांचू-
तेलुगू स्टार विष्णु मांचू ने शनिवार को प्रकाश राज के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए, उन्हें शांत रहने की सलाह दी और तिरुपति लड्डू प्रसाद को करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक बताया। विष्णु मांचू मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने ऐसी पवित्र परंपराओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच और कार्यवाही का आह्वान किया है। जब आप यह मुद्दा उठा रहे हैं, तो इस बात पर विचार करें, कि असल में सांप्रदायिक मोड़ कहां जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Sexual Harassment के आरोप में कोरियोग्राफर जानी मास्टर गिरफ्तार, स्त्री टू जैसी फिल्मों..
पवन कल्याण-
इसके जवाब में प्रकाश राज ने कहा, कि ओके मेरा अपना नजरिया है, तुम्हारा अपना, मैंने नोट कर लिया है। पवन कल्याण ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा था, कि तिरुपति प्रसाद में मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ की चर्बी मिले जाने की बात से लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की पूर्व वाईएसआर कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई, टीटीडी को कई सवालों के जवाब देने हैं। जबकि मौजूदा सरकार यथासंभव शब्द कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें- AAP की ये नेता होंगी सलमान खान के शो Bigg Boss18 में शामिल, निया शार्मा की भी एंट्री..