Haryana: 8 अक्टूबर को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें भाजपा ने जीत हासिल की। भाजपा के जीतने के बाद इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को लेकर विरोध के स्वर उठने लग गए हैं। गठबंधन में बहुत से दलों ने कांग्रेस की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए। शिवसेना ने अपने मुख पत्र में भी कांग्रेस पर निशाना साधा है, जिसमें शिवसेना ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है, कि महाराष्ट्र कांग्रेस को हरियाणा के नतीजे से सीख लेने की जरूरत है। शिवसेना ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस को पता है, की जीत को हार में कैसे बदलना हैं।
हरियाणा की हार से महाराष्ट्र कांग्रेस को सीख-
शिवसेना ने लिखा, कि हरियाणा की हार से महाराष्ट्र कांग्रेस को सीख लेने की जरूरत है। शिवसेना का कहना है, कि कांग्रेस ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी या अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं किया। जिसकी चलते उसे हार का सामना करना पड़ गया। जबकि जम्मू कश्मीर में गठबंधन का फायदा दिखा। शिवसेना ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस को पता है, जीत को हार में कैसे बदलना है। शिवसेना का कहना है कि हरियाणा की हार कांग्रेस के ओवर कॉन्फिडेंस और राज्य नेतृत्व के अहंकार का नतीजा है।
शिवसेना ने क्या कहा-
हुड्डा गैर जाट वोटर को साथ नहीं लिया, जिसका खामियाजा उन्हें भूगतना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इंडिया गठबंधन ने एक साथ चुनाव नहीं लड़ा। जिसका बीजेपी को फायदा हुआ। इंडिया गठबंधन दलों को सोचने की जरूरत है, कि ऐसा क्यों हुआ। अगर साथ रहते, तो बीजेपी की सरकार नहीं बनती। कांग्रेस को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है, कि हरियाणा के लोग बीजेपी को हराना चाह रहे थे। लेकिन कांग्रेस में कमी रह गई।
एकजूटता में कमी-
कांग्रेस की रणनीति में कमी रह गई, एकजूटता में कमी रही और कांग्रेस को आत्म मंथन करने की जरूरत है। महा विकास अघाड़ी दल का हिस्सा और एनसीपी के सांसद सुप्रिया सुलेखा का कहना है, कि ऐसा लग रहा था, कि कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा होगा। लेकिन वैसा नहीं हुआ, तो अब कांग्रेस से बात करेंगे। उनसे जानेंगे की कोशिश करेंगे, कि आखिर क्या गलतियां हुई हैं, जिससे फिर से वह गलती दोहराई ना जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP को बहुमत मिलने पर केजरीवाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा ऑवर कॉन्फिडेंट..
बापू बेटा पार्टी-
बीजेपी सांसद किरण चौधरी का कहना है, कि हरियाणा में तो कांग्रेस सिर्फ बापू बेटा पार्टी बन गई थी। सिर्फ बाप बेटे दिख रहे थे और कोई नहीं। इसीलिए हरियाणा में जनता ने उन्हें हराया है। कुमारी शैलजा के बारे में कैसी बातें, उन्होंने की थी, शर्म आती है। उनकी भाषाओं से, जो उन्होंने महिलाओं के खिलाफ की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा में 90 सीटों में से 48 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया और तीसरी बार सत्ता में आ गई। जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली और राज्य में बहुतमत का आंकड़ा 46 था।
ये भी पढ़ें- क्या AAP ने कांग्रेस से बदला लेने के लिए लड़ा हरियाणा विधानसभा चुनाव? स्वाति मलीवाल ने कहा..