Baleno Regal Edition: मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो रीगल एडिशन को आज लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटिड एडिशन के स्पेशल वेरिएंट मॉडल, प्रीमियम हैचबैक के सभी वेरिएंट में मौजूद है। बलेनो में 1.2l ड्यूल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो की 89.73PS की अधिकतम पावर और 113nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के ऑप्शन में 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT शामिल है। 5-स्पीड MT के साथ सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है।
बलेनो की कीमत-
यह बलेनो चार वेरिएंट में मौजूद है, जिसमें जेटा, अल्फा, सिग्मा और डेल्टा शामिल है। रीगल एडिशन में ऑटोमेटिक और सीएनजी वर्जन समेत सभी वेरिएंट मौजूद हैं। इस बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपए रखी गई है, जो 9.83 लाख रुपए तक जाती है।
फीचर्स-
इसमें एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 16 इंच एलॉय, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल होल्ड एसिस्ट, 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ईएसपी और 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- नई Nissan मैग्नाइट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, यहां जानें दमदार फीचर्स और कीमत
बलेनो डीजल वेरिएंट-
वहीं अन्य फीचर्स के अलावा बलेनो डीजल वेरिएंट में ग्रिल अपर गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, रियर अंडर बॉडी स्पॉयलर, फ्रंट अंडर बॉडी स्पॉयलर, बैक डोर गार्निश, नया सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, विंडो कर्टेन और सभी मौसम के लिए 3D मैट्स भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च किया ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन, धांसू फीचर्स से लैस और कीमत..
