Devendra Fadnavis: शनिवार की रात महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय बड़ा तूफान आया, जब एनसीपी के नेता और तीन बार के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस हत्याकांड के चलते महाराष्ट्र की सियासत में सत्ताधारी महायुती सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है। विपक्षी दलों से लेकर महायुत सरकार में शामिल अजीत पवार गुट के एनसीपी के नेता भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर ले रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस पर खड़े हो रहे सवाल-
महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उसके ठीक पहले ही हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चलते देवेंद्र फडणवीस पर अब सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के ही हाथों में राज्य का गृह मंत्रालय और कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी है। इसी वजह से विपक्ष के साथ ही उन पर सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी भी निशाना साध रहे हैं। पार्टी के प्रवक्ता अमूल मिटकरी ने बाबा सिद्दीकी के हत्या को गृह विभाग और मुंबई पुलिस की सफलता बताया है।
एनसीपी और बीजेपी के बीच मतभेद-
ध्यान देने वाली बात यह है, कि अमूल मिटकरी के नेता अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार में शामिल हैं। मिटकरी ने यह भी कहा है, कि अगर मुंबई पुलिस ने बाब सिद्दकी की जान के खतरे को गंभीरता से लिया होता, तो यह हत्या नहीं होती। उन्होंने कहा, कि अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के रूप में एक विश्वासपात्र नेता को खो दिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब एनसीपी और बीजेपी के बीच में मतभेद सामने आए हैं। पिछले महीने देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया कॉन्क्लेव में कहा था, कि लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति के खराब प्रदर्शन की वजह से एनसीपी के वोट ट्रांसफर ना होना था।
ये भी पढ़ें- किन लोगों ने ली बाबा सिद्दीकी की जान? सामने आई तस्वारें
फडणवीस के इस्तीफे की मांग-
साथ ही अजीत पवार को लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के चलते लगातार महायुति के अंदर भी निशाने पर लिया जा रहा है। महायुति सरकार में शामिल एनसीपी द्वारा देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया जा रहा है, तो दूसरी ओर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गुट की सेना के नेता संजय रावत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की है, कि फडणवीस का इस्तीफा लिया जाए। एनसीपी के दिग्गज नेता ने यह भी कहा है, कि महाराष्ट्र के लिए यह स्थिति खतरनाक देवेंद्र फडणवीस को ग्रहण मंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Swati Maliwal ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा गुंडे को हेलिकॉप्टर में..