PM Modi ने मंगलवार को 9वें आयुर्वेद दिवस और धनतेरस पर 5 लाख का मुफ्त इलाज करने की सुविधा 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए दी। इस दौरान एक पल ऐसा आया, जब पीएम मोदी ने कहा, कि दिल्ली और बंगाल के लोगों से मैं माफी मांगता हूं, कि मैं आपकी मदद नहीं कर सकता। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना में सभी बुजुर्गों के हिस्सा नहीं लेने के राज्य सरकारों के फैसले की वजह से माफी मांगी। पीएम मोदी ने कहा, कि राजनीतिक हितों की वजह से उनके राज्य में इसे लागू करने में बड़ी परेशानी हो रही है। दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में स्वास्थय परियोजना के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया।
बुजुर्गों से माफी –
उन्होंने कहा, कि मैं दिल्ली के 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों और पश्चिम बंगाल के बुजुर्गों से माफी मांगना चाहता हूं, कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा, मैं उनसे क्षमा मांगता हूं, कि मैं आपकी स्थिति जानूंगा, जानकारी लूंगा, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा और इसका कारण है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार आयुष्मान योजना से जुड़ नहीं रही है।
आयुष्मान भारत का फायदा नहीं-
दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत का फायदा नहीं होगा। क्योंकि उनकी सरकार राजनीतिक कारणों के चलते इन्हें लागू नहीं करना चाहती है। वहीं नरेंद्र मोदी का कहना है, कि लोगों पर अत्याचार करने और अपने ही राज्य के लोगों को बीमार करने की प्रवृत्ति राजनीतिक हितों के लिए सही नहीं है। मैं पश्चिम बंगाल से इसी वजह से माफी मांगता हूं।
ये भी पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में चुनाव से पहले ही BJP ने मान ली हार? देवेंद्र फडणवीस ने कहा हम अपने दम पर नहीं..
5 लाख का मुक्त इलाज-
पंजाब और दिल्ली उन राज्यों में से हैं, जहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई है। उन्होंने कहा, कि दुनिया भारत को मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म के बड़े केंद्र के तौर पर देख रही है। अब देश के 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का सुरक्षा बीमा कवर मिलेगा। यानी कि वह 5 लाख का मुक्त इलाज करवा पाएंगे। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड, फोन नंबर और राशन कार्ड होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- महारष्ट्र में कांग्रेस ने अपनाया जैसे को तैसा वाला फार्मूला, क्या अखिलेश यादव छोड़ेंगे गठबंधन का साथ?