JioTag Go: हाल ही में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने JioTag Go लॉन्च किया है। यह एक ब्लूटूथ ट्रैकर है, जो की गूगल के फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क के साथ काम करता है। यह भारत का ऐसा पहला ट्रैकर है, जो कि नेटवर्क के साथ काम करता है। यूजर्स के लिए यह ट्रैकर काफी काम का साबित होने वाला है। इसकी मदद से गूगल के फाइंड माय डिवाइस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सामान को रियल टाइम में ट्रैक कर पाएंगे।
JioTag Go कीमत और फीचर्स-
JioTag Go की कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत 1,499 रुपए है और आप इसे जियोमार्ट, अमेजॉन, रिलायंस डिजिटल और मायजियो स्टोर से खरीद सकते हैं। यह डिवाइस बहुत से कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जैसे व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और येलो कलर। जियो के मुताबिक, यह डिवाइस आसपास के एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करता है। JioTag Go यूजर को लोकेशन अपडेट करता है। भले ही ट्रैकर ब्लूटूथ की रेंज से बाहर हो। इससे यूज़र कहीं से भी अपने सामान की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
फास्ट पेयर सेटअप-
इसके साथ ही फास्ट पेयर सेटअप करने के लिए आप अपने फोन पर गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप इंस्टॉल करें। उसके बाद अपने फोन के पास JioTag Go चालू करें, अब फास्ट पेयर पॉप अप दिखाई देने पर कनेक्ट ऑप्शन पर टैप करें, यहां एग्री एंड कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें, सेटअप पूरा करने के लिए डन का बटन दबाएं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp ला रहा है नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए कर पाएंगे व्हाट्सएप कॉल, जानें डिटेल
मैन्युअल सेटअप-
मैन्युअल सेटअप की बात की जाए, तो उसके लिए आपको अपने फोन में गूगल में फाइंड डिवाइस ऐप इंस्टॉल करना होगा, उसके बाद सेटिंग में जाएं, फिर आप गूगल ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां ऑल सर्विस ऑप्शन पर टैप करें, इसके बाद आप कनेक्टिड डिवाइस एंड शेयरिंग सेक्शन पर जाएं और डिवाइज़ को सेलेक्ट करें।
इसके बाद यहां आपको स्कैन फॉर नियर्बी डिवाइस को इनेबल करना होगा और एक बार फिर अवेलेबल डिवाइस में JioTag Go ऑप्शन दिखाई देने पर टैप करें, जियो टैग को डिवाइस के पास रखें और डिवाइस से पेयर करने का इंतजार करें, सेटअप पूरा करने के लिए डन बटन पर क्लिक करें। 
ये भी पढ़ें- हैलोजन या ऑइल हीटर कौन सा है आपके लिए बेस्ट? यहां जानें डिटेल
 
					 
							 
			 
                                 
                             