18 OTT Platforms: इस साल केंद्र सरकार ने अश्लील और भद्दे कंटेंट की वजह से 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन ने बुधवार को लोकसभा में शिवसेना उपाधि सदस्य अनिल देसाई के सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि अश्लील या पोर्नोग्राफी कंटेंट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। सूचना प्रसारण राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा, कि सूचनाओं प्रसारण मंत्रालय ने भद्दे कंटेंट को रोकने के लिए बड़ी कार्यवाही की है और इसमें कुछ मामलों में पोर्नोग्राफी कंटेंट और अश्लील चीजों की वजह से 14 मार्च 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया था।
डिजिटल न्यूज़ पब्लिकेशन(18 OTT Platforms)-
अन्य सवाल का जवाब देते हुए मुरुगन ने कहा, कि डिजिटल न्यूज़ पब्लिकेशन को भारतीय प्रेस परिषद के पत्रकारिता आचरण के मानदंडों और नेटवर्क विनियम अधिनियम 1995 के तहत कार्यक्रम संहिता का पालन करना जरूरी है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, मुरूगन का कहना है, कि युटुब न्यूज़ चैनल बोलता हिंदुस्तान और नेशनल दस्तक समेत डिजिटल मीडिया समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशन आईटी अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत आते हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-
इसके भाग-III में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 59ए के तहत कवर की गई सामग्री को अवरुद्ध करने के लिए निर्देश जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि यह नियम केंद्र सरकार को भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों, सार्वजनिक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा के हित में, ऐसे मामले से संबंधित किसी भी सघन अपराध के लिए उकसाने को रोकने के लिए, किसी भी सरकारी एजेंसी या अध्यक्ष को निर्देश जारी करने का अधिकार देता है।
ये भी पढ़ें- क्या है JioTag Go जिसे जियो ने किया लॉन्च? जानें कैसे करता है काम
कौन से प्लेटफॉर्म हुए बैन?
ब्लॉक के गए ओटीपी प्लेटफार्म के बारे में बात करें, तो इसमें ड्रीम्स फिल्म, अनकट अड्डा, मूवी फ्लेक्स, एक्स प्राइम, बेशर्म्स, नियोन एक्स वीआईपी, रैबिट, एक्सट्रीम मूड, न्यूफ्लिक्स, मूड एक्स, हॉट शॉट वीआईपी, मौजफ्लिक्स, चीकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले जैसे नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- हैलोजन या ऑइल हीटर कौन सा है आपके लिए बेस्ट? यहां जानें डिटेल