Arvind Kejriwal: कुछ ही समय बाद दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में राजनीतिक दल सक्रिय हो चुके हैं। वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं के खाते में हर महीने 2200 रुपए देने का वादा किया है। अब इसी वादे पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने हाल ही में जमकर निशाना साधा है, उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है, कि वह दिल्ली की महिलाओं को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ही योजना आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लाने की बात कही थी, लेकिन आज तक एक भी पैसा पंजाब की बहनों तक नहीं पहुंच पाया है। उनके खाते में आज तक एक रुपया भी नहीं गया।
MP Ms. @BansuriSwaraj is addressing a Press Conference. https://t.co/F1YbOUJGjT
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 22, 2024
सिर्फ चुनावी जुमले (Arvind Kejriwal)-
दिल्ली में चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ऐसी घोषणा कर रहे हैं, आतिशी पर भी हमला बोलते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा, कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने यह घोषणा की थी और कहा था, कि सितंबर अक्टूबर तक पैसे मिलने लगेंगे। लेकिन अभी तक एक रुपए भी किसी के खाते में नहीं गया है। यह कुछ नहीं है, सिर्फ चुनावी जुमले हैं।
बांसुरी स्वराज (Arvind Kejriwal)-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इससे पहले सांसद बांसुरी स्वराज शनिवार को करोल बाग पहुंची थी। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए, एक सवाल के जवाब में कहा, कि मैं आज करोल बाग विधानसभा पहुंची हूं, बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और हम दिल्ली की जनता के बीच में पहुंचे हैं। वैन में एक वीडियो चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- एक्स्ट्रा किराया ना मिलने पर रैपिडो ड्राइवर ने दी महिला को धमकी, चैट हो रही वायरल
कुशासन का सच उजागर-
जिसमें आम आदमी पार्टी के कुशासन का सच उजागर हो रहा है, हम लोग करोल बाग के लोगों माताओं-बहनों और व्यापारियों के बीच में जाकर पत्र देकर सुझाव ले रहे हैं। जिससे लोग तांत्रिक तरीके से हमारे संकल्प पत्र बनाए जा सकें। इसके साथ ही हमारा संकल्प पत्र दिल्ली की आकांक्षाओं को परिलक्षित करेगा। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के टूटे हुए झूठे वादों से थक गई है।
ये भी पढ़ें- क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बिगड़ जाएगा अरविंद केजरीवाल का खेल? ईडी को मिली एलजी..