Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर के सेक्शन 4 का उद्घाटन करने वाले हैं। साहिबाबाद को न्यू अशोक नगर से जोड़ने वाला यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच में कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। उद्घाटन की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं और साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर तक के मार्ग को बेहतर बनाने के लिए अधिकारी पूरी लगन से लगे हुए हैं। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, उद्घाटन के बाद इस रूट पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ऑफिशियल उद्घाटन (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS)-
हालांकि यह कार्यक्रम 29 दिसंबर को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से इसे टाल दिया गया। संभावित योजना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग से हिंडन एयरबस पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन जाएंगे। वह टिकट खरीद कर आनंद विहार स्टेशन के लिए ट्रेन में सवार होंगे। जहां पर ऑफिशियल उद्घाटन किया जाएगा। दोनों रास्तों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिसमें पीएससी की चार कंपनियों और पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी शामिल है।
आरआरटीएस कॉरिडोर-
आसपास के जिलों में भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आरआरटीएस कॉरिडोर के नए क्षेत्र में आनंद विहार में दिल्ली का पहला भूमिगत आरआरटीएस स्टेशन और न्यू अशोक नगर में एक एलिवेटेड स्टेशन शामिल होगा। दिल्ली के जंगपुरा से मेरठ के मोदीपुरम तक पहले पूरे 82 किलोमीटर आरआरटीएस कॉरिडोर के 2025 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। वर्तमान में आरआरटीएस का 42 किलोमीटर का कार्यात्मक हिस्सा पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में मौजूद है।
ये भी पढ़ें- हिंदू सेना प्रमुख ने पीएम मोदी से क्यों की अजमेर दरगाह पर चादर ना भेजने की गुज़ारिश? लेटर लिखकर कहा..
आनंद विहार और न्यू अशोक नगर-
नमो भारत ट्रेन वर्तमान में साहिबाबाद दिल्ली खंड अंतिम परीक्षण से गुजर रहा है। जिसमें आनंद विहार और न्यू अशोक नगर के प्रमुख स्टेशन शामिल है। आनंद विहार आरआरटीएस के नए कॉरिडोर का पहला भूमिगत स्टेशन होगा। पूरा होने के बाद कॉरिडोर 55 किलोमीटर तक फैल जाएगा, जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत सेवाएं प्रदान करेगा। सीआरडीसी ने एक लॉयल्टी पॉइंट कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदने वाले यात्रियों को किराए में 10% तक की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- जानें क्या है एक द्वीप, एक रिसॉर्ट योजना? अब भारत में द्वीपों पर मिलेगी इंटरनेशनल फील
