HMPV Virus and Covid-19: इस समय पूरी दुनिया में चीन में फैल रहे वायरस ने चिंता को बढ़ा दिया है, HMPV वायरस चीन में तेज़ी से फैलता जा रहा है और आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है। इसके साथ ही कई अन्य देशों में भी ये लक्षण देखने को मिल रहे हैं। यह वायरस धीरे-धीरे चिंता का कारण बनता जा रहा है, जो लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहा है। क्योंकि कुछ साल पहले ही लोगों ने कोविड की वजह से महामारी का दौर देखा है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं, कि इस वायरस के लक्षण कोविड-19 से कितने मिलते-जुलते हैं और इनमें अंतर क्या है? आईए जानते हैं-
कोविड-19 और HMPV वायरस में समानता-
HMPV वायरस एक श्वसन बीमारी से संबंधित है, इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। यह चीन में कोविड-19 के प्रकोप के 5 साल बाद सामने आया है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण बनता है और इसके लक्षण कोविड-19 जैसे ही होते हैं, जैसे कि फ्लू गले में खराश होना आदि। अगर HMPV वायरस के लक्षणों की बात की जाए, तो इसमें बुखार, खांसी, नाक बंद होना, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत होना शामिल है।
इसके अलावा इसके लक्षणों में सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद या गंध का ना आना और ज्यादा थकान महसूस होना शामिल है। जिसे थकान कहा जाता है। इसके अलावा यह खासने छींकने और हाथ मिलाने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यह दूषित सतह को छूने से या अपने मुंह और चेहरे रगड़ने से भी फैलता है।
ये भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ रहे हैं Heart Attack के मामले, इन चेतावनियों को पहचानने से बच सकती है जान
दोनों वायरस में क्या है असमानता-
वहीं अगर बात की जाए, कि कोविड-19 वायरस और एचएमपीवी वायरस में क्या अंतर है, तो कोविड-19 एक टैंप्रेचर-सेंसिटिव सीज़नल डिज़िज़ है, जबकि एचएमवीबी का पता पूरे साल में किसी भी तापमान या मौसम में लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- भूलकर भी इन चीज़ों को ना खाएं साथ, हो सकते हैं ज़हरीले..