Vayve Eva: नई दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में वायव मोबिलिटी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत की पहली सोलर-पावर्ड कार ‘ईवा’ को लॉन्च किया है। यह कार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि आम भारतीय परिवार की जेब के लिए भी किफायती है।
कीमत और वेरिएंट्स(Vayve Eva)-
वायव ईवा तीन अलग-अलग वेरिएंट्स – नोवा, स्टेला और वेगा में उपलब्ध है। कंपनी ने ग्राहकों को दो विकल्प दिए हैं – या तो वे बैटरी के साथ कार खरीद सकते हैं या फिर बैटरी को सब्सक्रिप्शन के तौर पर ले सकते हैं। बैटरी के साथ कार की कीमत 3.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि पे-एज-यू-गो बैटरी ऑप्शन के साथ कार 3.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।
इनोवेटिव फीचर्स और टेक्नोलॉजी(Vayve Eva)-
ईवा की छत पर लगे फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की मदद से कार की रेंज रोजाना 10 किलोमीटर तक बढ़ जाती है। कार में 18 किलोवाट की बैटरी पैक लगी है, जो 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड को मात्र 5 सेकंड में हासिल कर सकती है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी और सुविधाएं(Vayve Eva)-
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस इस कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेश, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, रिमोट मॉनिटरिंग, वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
किफायती और पर्यावरण अनुकूल-
वायव मोबिलिटी के को-फाउंडर और CEO नीलेश बजाज के मुताबिक, “ईवा सिर्फ एक कार नहीं है, यह आधुनिक परिवारों के लिए डिज़ाइन की गई अर्बन व्हीकल्स की एक नई श्रेणी है। यह सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन का बेहतरीन मिश्रण है।”
कंपनी का दावा है, कि भारत में अधिकतर कार मालिक प्रतिदिन औसतन 35 किलोमीटर से कम की यात्रा करते हैं, वो भी 1.5 से कम यात्रियों के साथ। ऐसे में ईवा उनके लिए एकदम परफेक्ट वाहन है।
लागत प्रभावी परिवहन का नया विकल्प-
सबसे आकर्षक बात यह है, कि ईवा का परिचालन खर्च मात्र 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर है, जो बाजार में मौजूद कई इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में काफी कम है। यह कार एमजी कोमेट ईवी को टक्कर देगी, हालांकि यह उससे काफी कम कीमत में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Staria लक्ज़री MPV भारत में पहली बार हुई लॉन्च, यहां जानें खूबियां और दमदार फीचर्स
डिलीवरी और विशेष ऑफर-
कंपनी ने घोषणा की है, कि ईवा की डिलीवरी 2026 से शुरू होगी। वर्तमान में दी जा रही इंट्रोडक्टरी कीमतें सिर्फ पहले 25,000 ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध हैं। वायव ईवा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई क्रांति का आगाज है। यह न केवल किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि भारत के शहरी परिवहन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। सोलर पावर और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का यह अनूठा मिश्रण भारतीय बाजार में एक नया बेंचमार्क स्थापित कर सकता है।
ये भी पढ़ें- जल्द भारत में आने वाला है हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वर्ज़न, यहां जाने कब होगा लॉन्च