Maruti Suzuki E-Vitara: आज हम आपको भारत में बनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत से 100 से ज़्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा और इस कार को भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पेश किया है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा को पेश कर अपने इलेक्ट्रिक सफर की शुरुआत कर दी है। गुजरात में स्थित मारुति के प्लांट से निर्मित होने वाली ई-विटारा को 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
मेक इन इंडिया(Maruti Suzuki E-Vitara)-
यह सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) है, जो न सिर्फ भारतीय बाजार के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि जापान भी इन देशों में शामिल है। बलेनो और फ्रॉन्क्स के बाद ई-विटारा तीसरी ऐसी मारुति कार होगी, जिसे भारत से जापान को एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी इस साल की वसंत ऋतु से ई-विटारा का प्रोडक्शन शुरू करेगी और तुरंत बाद ही इसकी बिक्री भी शुरू कर देगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन(Maruti Suzuki E-Vitara)-
इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को ध्यान में रखते हुए, मारुति ने गुजरात प्लांट में एक विशेष चौथी प्रोडक्शन लाइन स्थापित की है। वर्तमान में तीन लाइनों के साथ यह प्लांट सालाना 7,50,000 यूनिट्स का उत्पादन कर सकता है। हालांकि चौथी लाइन की क्षमता के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मारुति का लक्ष्य एक साल के भीतर भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का नंबर वन प्रोड्यूसर बनना है।
टेक्नोलॉजी और फीचर्स-
ई-विटारा को खास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किए गए नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं – 49kWh और 61kWh, एक बार फुल चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने का दावा करती है।
प्रीमियम फीचर्स की भरमार-
प्रीमियम फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें LED हेडलैंप्स (LED DRL के साथ), LED टेललैंप्स, 18-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स, ट्विन-डेक फ्लोटिंग कंसोल (10.1-इंच इंफोटेनमेंट और 10.25-इंच MID), 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स (40:20:40 स्प्लिट), सात एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), लेवल 2 ADAS और 60+ फीचर्स के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन सुजुकी कनेक्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Honda ने पेश किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, पावरफुल परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स के साथ..
कीमत-
भारतीय बाजार में ई-विटारा की शुरुआती कीमत लगभग 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE 6, टाटा कर्व.ईवी और एमजी ZS EV जैसी कारों को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें- TVS ने पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर Jupiter 125 CNG, यहां जानें इसकी खासियत