Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस की जांच ने एक नया मोड़ लिया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसका कथित तौर पर पहले से गिरफ्तार बांग्लादेशी आरोपी से संबंध था।
Saif Ali Khan Attack Case फ्लैट में घुसपैठिए-
16 जनवरी की तड़के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक हाई-राइज अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के फ्लैट में एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया था। चोरी के प्रयास के दौरान हुए इस हमले में अभिनेता को कई चाकू के वार से गंभीर चोटें आईं थीं। लीलावती अस्पताल में दो सर्जरी के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Saif Ali Khan Attack Case आरोपी की गिरफ्तारी-
हमले के दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास जो सिम कार्ड था, वह खुखुमोनी जहांगीर शेख नाम की एक महिला के नाम पर पंजीकृत था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह महिला गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर की जानकार थी।
पश्चिम बंगाल में पुलिस की कार्रवाई-
रविवार को मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नादिया जिले के चापड़ा से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी कर रही है।
अवैध प्रवेश का खुलासा-
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी करीब सात महीने पहले डॉकी नदी को पार कर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। भारत में प्रवेश करने के बाद वह शुरुआत में कुछ हफ्तों तक बंगाल में रहा। इस दौरान उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिम कार्ड प्राप्त किया और फिर नौकरी की तलाश में मुंबई चला गया। उसने खुद के लिए आधार कार्ड बनवाने की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
Actor Saif Ali Khan attack case | The woman who took the SIM card of the accused who attacked Saif Ali Khan is from West Bengal, her name is said to be Khukumoi Sheikh. The Mumbai Police team that went to West Bengal recorded the statement of that woman. In the investigation till…
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सीमा पार से जुड़े कनेक्शन-
पुलिस जांच में पता चला है कि फकीर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और इसी दौरान उसका इस महिला से संपर्क हुआ। गिरफ्तार महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के अंदुलिया की रहने वाली है।
बड़े नेटवर्क का हिस्सा-
मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है जो अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करवाने और उन्हें फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करवाने में सहायता करता है। महिला की गिरफ्तारी से कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं जो मामले को नई दिशा दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आशा भोसले की पोती कर रही हैं क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट? खुद बताई सच्चाई
सुरक्षा चिंताएं-
यह घटना न केवल सेलिब्रिटी सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है, बल्कि अवैध आव्रजन और पहचान के दुरुपयोग जैसी गंभीर समस्याओं की ओर भी ध्यान खींचती है। मुंबई पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अंतर-राज्यीय समन्वय ने जांच को एक नई दिशा दी है, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाले की मुंबई पुलिस की गलत पहचान की वजह से गई शादी और नौकरी
