Mahindra Thar Road Trip: केरल की एक गृहिणी से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनीं नाजी नौशी ने साबित कर दिया है, कि सपनों को साकार करने के लिए उम्र या परिस्थितियां बाधा नहीं बन सकतीं। पांच बच्चों की मां अपनी महिंद्रा थार में छह देशों की यात्रा पर निकली हैं, जिनमें से अब तक की यात्रा ने उन्हें कुवैत तक पहुंचा दिया है।
Mahindra Thar Road Trip कार में सब कुछ-
नाजी ने अपनी कार को एक मिनी होम में तब्दील कर लिया है। उन्होंने अपनी थार में एक छोटी रसोई बनाई है, जिसमें स्टोव और गैस सिलेंडर के साथ-साथ चावल, आटा और पानी जैसी जरूरी चीजें रखी हैं। “आमतौर पर जहां भी जाती हूं, मेरे दोस्त मुझे खाना खिलाते हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर मैं खुद भी खाना बना सकती हूं या चाय बना सकती हूं,” उन्होंने कुवैत टाइम्स को बताया।
Mahindra Thar Road Trip गृहिणी से यात्री बनने का सफर-
तलश्शेरी, केरल की रहने वाली नाजी की यात्रा की शुरुआत 2020 में केरल की यात्रा से हुई। “मुझे एहसास हुआ कि मुझे यात्रा का बहुत शौक है और ड्राइविंग मुझे बेहद आकर्षित करती है,” उन्होंने कहा। इसके बाद उन्होंने भारत भर की यात्रा की, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-चीन सीमा और भारत-म्यांमार सीमा तक गईं। लक्षद्वीप के 10 द्वीपों की 30 दिन की यात्रा भी उनकी इस यात्रा का हिस्सा थी।
छह देशों की यात्रा-
10 सितंबर 2024 को UAE से शुरू हुई उनकी वर्तमान यात्रा में वह ओमान और सऊदी अरब होते हुए कुवैत पहुंची हैं। उन्होंने बताया, यह मेरी यात्रा का छठा महीना है और कुवैत के बाद मैं इराक जाऊंगी। वह अफगानिस्तान और चीन सहित कुल 15 देशों की यात्रा करने के बाद भारत लौटेंगी।
ये भी पढ़ें- मंदिर का चूहा बना क्रांति का कारण, जानें महर्षि दयानंद और आर्य समाज की अनकही कहानी
फीफा वर्ल्ड कप से मिली पहचान-
नाजी सोशल मीडिया पर तब वायरल हुईं जब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, मैंने सोचा कि क्यों नहीं एक भारतीय महिला वहां जाकर फीफा वर्ल्ड कप देख सकती। मेरी पसंदीदा टीम अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप में खेलते देखना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा था।
ये भी पढ़ें- कश्मीर की वादियों तक होगी अब वंदे भारत की सवारी, यहां जानें रूट, किराया और खास सुविधाएं
