Vicky Kaushal Chhaava Fees: वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है।
Vicky Kaushal Chhaava Fees सितारों की मोटी फीस-
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो फिल्म के कुल बजट का लगभग 7 प्रतिशत है। यह रकम उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के बराबर है, लेकिन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए मिले 12 करोड़ से कम है। वहीं महारानी येसूबाई भोंसले का किरदार निभा रहीं रश्मिका मंदाना को 4 करोड़ रुपये मिले हैं।
Vicky Kaushal Chhaava Fees अक्षय खन्ना की वापसी-
फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना की फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। वयोवृद्ध अभिनेता को इस फिल्म के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं, जो विक्की की फीस से काफी कम है। यह रकम उनकी पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ की 2 करोड़ की फीस से ज्यादा है, लेकिन फैंस का मानना है कि उनके शानदार अभिनय के लिए यह रकम कम है।
सपोर्टिंग कास्ट की कमाई-
फिल्म में हंबीरराव मोहिते का किरदार निभाने वाले अशुतोष राणा को 80 लाख रुपये मिले हैं, जबकि राजमाता सोयराबाई भोसले का किरदार निभाने वाली दिव्या दत्ता को 45 लाख रुपये की फीस मिली है।
ये भी पढ़ें- आशिकी 3 का टीज़र देख भड़के नेटिज़न्स, कार्तिक-श्रीलीला की जोड़ी पर कहा ओरिजिनल…
क्रिटिक्स की नजर में-
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की समीक्षा के अनुसार, “विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम को पूरी तरह से जीवंत कर दिया है। वे युद्ध में अपनी दृढ़ता से लेकर एक मां के प्यार को देखकर भावुक होने तक की विभिन्न भावनाओं को बखूबी प्रदर्शित करते हैं। फिल्म का सबसे यादगार दृश्य शुरुआती सीन्स में संभाजी और शेर के बीच का जबरदस्त युद्ध है, जो उनकी वीरता का प्रतीक है।”
क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। दर्शक विशेष रूप से विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के अभिनय की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- WWE का पूर्व पहलवान ने दी रणवीर अल्लाहबादिया को खुली धमकी, वीडियो हुआ वायरल