Grok 3 Launch: एआई की दुनिया में एक नया धमाका करते हुए एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट ग्रोक का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। ग्रोक 3 नाम से पेश किए गए इस चैटबॉट को ओपनएआई के चैटजीपीटी और चीन के डीपसीक जैसे एआई मॉडल्स को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट के दौरान वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए मस्क ने कहा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि ग्रोक 3 डराने वाला स्मार्ट है।” उन्होंने दावा किया कि यह नया वर्जन अपने पिछले वर्जन से 10 गुना ज्यादा कम्प्यूटेशनल पावर प्रदान करता है।
Grok 3 Launch तकनीकी विशेषताएं-
ग्रोक 3 चैटबॉट xAI के कोलोसस सुपरकंप्यूटर पर चलता है। कंपनी के मुताबिक, एआई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए 100,000 से ज्यादा एनविडिया जीपीयू घंटों का इस्तेमाल किया गया है। खास बात यह है कि इस पूरे सिस्टम को महज आठ महीनों में विकसित किया गया है।

Grok 3 Launch के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया-
लॉन्च के बाद मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट किया, “xAI का ग्रोक 3 इस हफ्ते रोजाना तेजी से सुधार करेगा। कृपया किसी भी समस्या की जानकारी इस पोस्ट के जवाब में दें।” गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी मस्क के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रगति के लिए बधाई! इसे आजमाने का इंतजार रहेगा।”
उपलब्धता और सब्सक्रिप्शन-
ग्रोक 3 आज से X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। मस्क ने कहा, “सभी एडवांस्ड फीचर्स का अनुभव लेने के लिए अपने X ऐप को अपडेट करना सुनिश्चित करें, क्योंकि हमने अभी अपडेट जारी किया है।”
इसके अलावा, कंपनी ने समर्पित प्रशंसकों के लिए ‘सुपर ग्रोक’ नाम से एक अलग सब्सक्रिप्शन भी लॉन्च किया है। यह सब्सक्रिप्शन ग्रोक ऐप और नई वेबसाइट grok.com दोनों पर उपलब्ध होगा। इसमें सबसे एडवांस्ड क्षमताएं और नए फीचर्स का सबसे पहले एक्सेस मिलेगा।
ये भी पढ़ें- एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में खोला जॉब्स का पिटारा, जानें किन पदों पर निकली वैकेंसी
भविष्य के प्लान-
मस्क ने बताया कि अगर यूजर्स एक अधिक परिष्कृत वर्जन चाहते हैं, तो उन्हें एक हफ्ते का इंतजार करना चाहिए। साथ ही, कंपनी एक वॉइस इंटरैक्शन फीचर पर भी काम कर रही है, जिससे यूजर्स कन्वर्सेशनल एक्सपीरियंस ले सकेंगे। मस्क ने कहा, कि उन्होंने इसे आज ही आजमाया और यह काफी अच्छा काम कर रहा है, हालांकि इसमें अभी कुछ सुधार की जरूरत है। लक्ष्य है कि यूजर्स इससे वैसे ही बात कर सकें जैसे वे किसी व्यक्ति से करते हैं।
ये भी पढ़ें- SBI ने दी होम लोन पर बड़ी राहत, ब्याज दरों में कटौती से ग्राहकों को फायदा, यहां जानें डिटेल
