Zoya Khan Arrest: वर्षों से कानून की पकड़ से दूर रह रही दिल्ली की कुख्यात ‘लेडी डॉन’ जोया खान को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में जोया को करीब एक करोड़ रुपये कीमत की 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया अंडरवर्ल्ड में ‘लेडी डॉन’ के नाम से जानी जाती है।
Zoya Khan Arrest अपराध की दुनिया में कदम-
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार की गई 33 वर्षीय जोया ने अपने जेल में बंद पति हाशिम बाबा के क्रिमिनल नेटवर्क को संभाला था। सूत्रों के अनुसार, जोया की भूमिका डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर जैसी थी, जो एक समय उसके अवैध कारोबार को संभालती थी। जोया के पास से बरामद हेरोइन को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लाया गया था।
Zoya Khan Arrest शादी और क्रिमिनल कनेक्शन-
2017 में हाशिम बाबा से शादी करने वाली जोया उनकी तीसरी पत्नी है। दोनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पड़ोसी थे। इससे पहले जोया किसी और से शादीशुदा थी। तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा से मुलाकात के दौरान उसने जोया को कोडेड लैंग्वेज में बात करना और गैंग के वित्त व संचालन को मैनेज करने की ट्रेनिंग दी।
हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल-
क्रिमिनल गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद जोया ने एक खास इमेज बनाए रखी। वह हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी, महंगे कपड़े पहनती थी और लग्जरी ब्रांड्स का शौक रखती थी। उसकी मां को पिछले साल सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल हुई थी, जो अभी जमानत पर बाहर हैं। जोया के पिता का भी ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क से कनेक्शन था।
ये भी पढ़ें- रेखा गुप्ता की नियुक्ति है भाजपा का मास्टरस्ट्रोक, जानें बीजेपी की रणनीति
नादिर शाह मर्डर केस कनेक्शन-
पिछले साल साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में हाशिम बाबा का नाम सामने आया था। जेल में रहते हुए हाशिम बाबा ने एक ‘ज्यूडिशियल कन्फेशन’ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस अपराध में शामिल बताया था। पुलिस के अनुसार, 2021 में तिहाड़ जेल में रहते हुए हाशिम बाबा और बिश्नोई के बीच संपर्क बना था। जनवरी में स्पेशल सेल ने इस शूटिंग के सिलसिले में जोया से पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें- क्या है हाउसिंग जिहाद? मुंबई में शिवसेना का बड़ा खुलासा, मुस्लिम बिल्डरों पर लगाए गंभीर आरोप
हाशिम बाबा के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि वह इस गैंग के अन्य सदस्यों तक भी पहुंच सकेगी और शहर में ड्रग्स की तस्करी पर अंकुश लगा सकेगी।
 
					 
							 
			 
                                 
                             