Delhi Railway Station Stampede: रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को निर्देश दिया है कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से संबंधित 285 वीडियो लिंक्स को तत्काल हटाए। यह भगदड़ 15 फरवरी को प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई थी, जिसमें 18 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी।
मंत्रालय की कार्रवाई का कारण(Delhi Railway Station Stampede)-
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने 17 फरवरी को यह नोटिस जारी किया, जिसमें एक्स को 36 घंटों के भीतर कार्रवाई करने को कहा गया है। मंत्रालय का मानना है कि इस तरह की वीडियोज़ का प्रसार न केवल नैतिक मानदंडों के खिलाफ है, बल्कि एक्स की कंटेंट पॉलिसी का भी उल्लंघन करता है। साथ ही, ऐसी वीडियोज़ से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है और वर्तमान में चल रहे माघ कुंभ के दौरान भारतीय रेलवे के संचालन में बाधा आ सकती है।
#AshwiniVaishnaw #pm_modi #ministry_of_railways #narendra_modi यही हाल है रेलवे की , देख लीजिए अश्विनी वैष्णव जी 40 seat ki jagah 500 passenger jata hai tab bol मंत्री जी रेलवे घाटे में चल रहा हैं। #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/wWKkdpIvO1
— Er.Murli Kumar (@kumarmurli894) February 19, 2025
Delhi Railway Station Stampede नई सुरक्षा व्यवस्था-
इस घटना के बाद दिल्ली रेल डिविजन ने एक नया प्रोटोकॉल लागू किया है। 19 फरवरी को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, अब प्लेटफॉर्म 8 से 16 तक ट्रेनों को लाने से पहले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) से क्लियरेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स से प्रयागराज, पटना, कानपुर, लखनऊ और हावड़ा जैसे पूर्वी क्षेत्रों की ट्रेनें संचालित होती हैं, जो माघ कुंभ के कारण यात्रियों से खचाखच भरी रहती हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं-
इस बीच, राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि सरकार महाकुंभ में अब तक भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों की संख्या को संसद में छिपा रही है। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विवादास्पद बयान देते हुए कुंभ को लेकर सवाल उठाए और इसे “बेकार” बताया।
VIDEO | On RJD supremo Lalu Yadav's remarks on Maha Kumbh 2025, party leader Sudhakar Singh (@_Sudhaker_singh) said: "Can anyone come and say that the arrangements were adequate there? If that was the case, how did people die at Delhi railway station? How did people die at the… pic.twitter.com/61O5u2HDYH
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2025
ये भी पढ़ें- मौसम की मार में सफेद चादर से ढका हिमाचल, देखें लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा
चुनौती का सामना-
रेलवे को वर्तमान में दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ माघ कुंभ के कारण यात्रियों की भारी भीड़ का प्रबंधन करना है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैल रही संवेदनशील सामग्री को नियंत्रित करना है। नई सुरक्षा व्यवस्था के साथ, रेलवे अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में जमीन खरीदने का प्लान है? पहले जान लें नया कानून