हेरा फेरी फिल्म सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। खासकर फिल्म के सबसे चहेते किरदार ‘बाबू भैया’ को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। यह किरदार अब तक दिग्गज अभिनेता परेश रावल निभाते आ रहे थे, लेकिन खबरों की मानें तो वे अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में एक नया नाम सुझाया है—सूर्यकुमार यादव।
हरभजन सिंह का मजेदार सुझाव
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा, “सूर्या तो गजब है यार। वो पूरी तरह से एक्टर ही है। वह बिल्कुल ‘हेरा फेरी’ वाला बंदा है। अगर फिल्म में उसे ये रोल मिल गया तो 15% हिस्सा मेरा भी पक्का है!”
हरभजन ने ये बात मजाक में कही, लेकिन उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव को हेरा फेरी के डायलॉग्स बेहद अच्छे से याद हैं और वह परफेक्ट ‘बाबू भैया’ बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि यह मामला फिलहाल संवेदनशील है और अक्षय कुमार से माफी मांगते हुए बोले, “अक्षय भाई मेरे ऊपर केस मत कर देना।”
परेश रावल बाहर, अब किसकी एंट्री?
‘बाबू भैया’ का किरदार परेश रावल की पहचान बन चुका है। जैसे ही ये खबर आई कि वह हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे, फैन्स में निराशा फैल गई। इसके बाद अफवाहें चलीं कि पंकज त्रिपाठी को इस रोल के लिए चुना जा सकता है, लेकिन उन्होंने भी इस खबर का खंडन कर दिया।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कौन होगा अगला ‘बाबू भैया’?
क्या सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं अभिनेता?
भले ही हरभजन सिंह का सुझाव मजाक में आया हो, लेकिन ये सच है कि सूर्यकुमार यादव मैदान में अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस के चलते दर्शकों के फेवरेट बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मिमिक्री, डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग स्किल्स भी देखने को मिलते रहे हैं। ऐसे में अगर वह किसी कैमियो रोल में नजर आएं, तो फैन्स के लिए यह बड़ा सरप्राइज हो सकता है।